PMO -रिमोट से चलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष, रिमोट चलने पर देते हैं सनातन को गाली : मोदी

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

दमोह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ‘रिमोट’ संस्कृति के चलते अब श्री खड़गे को रिमोट से चला रही है, रिमोट चलता है तो श्री खड़गे सनातन को गाली देते हैं और बैटरी समाप्त होते ही सनातन को याद करने लगते हैं। Prime minister of Bharat Shri Narendra Damodar Modi addressed a mega rally in Damoh , MP. During that he mentioned about the working strategy of Congress party head

श्री मोदी मध्यप्रदेश के दमोह में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रधानमंत्री को कोई काम नहीं करना होता था। कांग्रेस में सब रिमोट से चलता था। पार्टी की रिमोट की आदत नहीं जा रही। अब कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चल रहें हैं। उनका हाल ऐसा है कि वे कुछ नहीं कर पाते। नाममात्र के रह गए हैं, पर जब कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं, रिमोट का चार्जिंग खत्म हो जाता है या कनेक्टिवटी छूट जाती है, तब अच्छी बात करने लगते हैं।

इसी क्रम में श्री मोदी ने कहा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष ने पांडवों को याद किया था। जब रिमोट चलता है तो सनातन को गाली देते हैं। रिमोट बंद हो गया तो सनातन की याद आ गई। कल कह रहे थे कि भाजपा में पांच पांडव हैं। इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं। इससे बड़ा गर्व भाजपा के लिए और क्या होगा।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने सालों से कांग्रेस बार-बार एक ही झूठ बोल रही हैं। गरीबी खत्म करने का नारा दे रही है, पर कर नहीं पाई क्योंकि नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। अब भाजपा सरकार में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। जब हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बने तो हर ओर चर्चा होने लगी, क्योंकि हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने हम पर 200 साल राज किया था।

उन्होंने कहा कि जब किसी देश का आर्थिक सामर्थ्य बढ़ता है तो उसके नागरिकों का सामर्थ्य और कमाई बढ़ती है, पर अब समय कांग्रेस से सावधान रहने का है। कांग्रेस गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है।

श्री मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी। एक बार कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने उसका उल्लेख किया था। वो मशीन ऐसी थी, जो अगर 100 रुपए भेजती थी तो उसमें से 85 रुपए कांग्रेस नेताओं के पास जाता था। सिर्फ 15 रुपए जनता के पास जाते थे। भाजपा की सरकार आने के बाद इस भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंचर कर दिए गए।

उन्होंने नोटबंदी के संदर्भ में कहा कि आज की तारीख पर भ्रष्टाचार पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी। आज की तारीख पर कांग्रेस ऐसे बिलबिलाती है, जैसे सबसे ज्यादा काली कमाई उसी को बैंकों में जमा करानी पड़ी हो। उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस उन्हें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के कारण ही गालियां देती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में जमानत पर होने वालों को उनसे तकलीफ होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग उन्हें सबसे ज्यादा गाली देते हैं, वे सारे किसी ना किसी केस में फंसे है। उन्होंने कहा कि कोई कितनी भी गालियां दें भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं रुकेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज केंद्र सरकार अगर पैसा भेजती है तो कोई ‘पंजा’ बीच से उसे लूट नहीं पाता। मध्यप्रदेश के लोगों को केंद्र ने हजारों करोड़ भेजे, लेकिन यहां कांग्रेस नहीं थी, इसलिए कोई एक भी पैसा नहीं लूट पाया। अगर गलती से यहां कांग्रेस आ गई तो हर काम में 85 फीसदी कमीशन होगा क्योंकि उनके एक प्रधानमंत्री इतना कमीशन तय करके गए हैं। कांग्रेस से युवा पीढ़ी को सावधान रहना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीब की कोई परवाह नहीं थी। पार्टी ने अंग्रेजी में पढ़ाई अनिवार्य कर रखी थी। भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाने के बाद स्थानीय भाषाओं में मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होना शुरु हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी और राजस्थान में लाल डायरी का खेल चल रहा है। सट्टेबाज मुख्यमंत्री को 500 करोड़ देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस का मतलब ही बर्बादी की गारंटी है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *