जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा / Bjp ) ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए गुरुवार को यहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां भाजपा मीडिया सेंटर में पार्टी के राजस्थान विधानसभा चुनाव संकल्प-पत्र का विमोचन किया। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार की जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।
जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी वहीं गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देते हुए 2700 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी जाएगी। छात्राओं को स्कूटी जैसी सुविधाएं देने का वादा किया गया है वहीं आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 450 रुपए में रसोई गैस देने का वादा किया गया है।
केजी से पीजी तक पढ़ाई निःशुल्क करने का वादा भी घोषणा पत्र में किया गया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया जायेगा।
मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा भी किया गया है।
इसके अलावा 20 हजार करोड़ के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जायेगा, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण किया जाएगा।
घोषणा पत्र में एमएसपी पर ज्वार एवं बाजरा की खरीद की व्यवस्था करने एवं श्री अन्न प्रमोशन एजेंसी की स्थापना करने का वादा भी किया गया है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के वादे के साथ बाड़मेर, जालौर और जोधपुर अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग क्लस्टर्स स्थापित करने, सौ करोड़ के निवेश के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू करने का वादा किया गया, जिसके तहत राज्य पशु ऊंट के पालन और संरक्षण के लिए किसानों को सहायता प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कल
रायपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दूसरे एवं आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त किए जा रहे है।
इस चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। जिन प्रमुख लोगो के क्षेत्र में कल मतदान होगा उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(पाटन)उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव(अम्बिकापुर)विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत(सक्ती)भाजपा के प्रदेश अरूण साव (लोरमी),जनता कांग्रेस की अध्यक्ष डा.रेणु जोगी(कोटा),केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह(भरतपुर सोनहत),पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद विण्णुदेव साय(कुनकुरी)और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल(जांजगीर)मुख्य है।
इसके अलावा भूपेश सरकार में मंत्री रविन्द्र चौबे के चुनाव क्षेत्र साजा,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के चुनाव क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण,मंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र सीतापुर,मंत्री उमेश पटेल के चुनाव क्षेत्र खरसिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के चुनाव क्षेत्र रायपुर दक्षिण,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय के चुनाव क्षेत्र भिलाई नगर में भी कल मतदान होगा। राजधानी रायपुर की चारों सीटों पर भी इस चरण में मतदान होगा।
इस चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
इस चरण में मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।