नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की जानलेवा मांझा बेचने वालों पर सख्ती जारी है। इसी कड़ी में जाफराबाद थाना पुलिस ने चोरी छिपे जानलेवा मांझा बेचने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विजय मोहल्ला निवासी सादिक के रूप में हुई है। आरोपित के पास से प्रतिबंधित मांझे की 180 चरखियां बरामद की हैं। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस पता लगा रही है कि वह कहां से मांझा मंगवाता था। इन सब में और कौन लोग शामिल हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जानलेवा मांझो की चपेट में आने से दिल्ली में कई लोग व पक्षी हादसे का शिकार हुए हैं। दिल्ली में जानलेवा मांझा प्रतिबंधित है। जो लोग इसे बेच रहे हैं, पुलिस उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जाफराबाद में एक दुकानदार चोरी छिपे जानलेवा मांझा बेच रहा है। हेड कांस्टेबल प्रदीप व संजीव व अन्य की टीम बनाई गई। टीम ने दुकान पर छापा मारा तो वहां जानेलवा मांझा काफी संख्या में बरामद हुआ। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस उन बाजारों में मुनादी करवा रही है, जहां पर मांझा व पतंग बिक रहे हैं। दुकानदारों से स्पष्ट कहा जा रहा है कोई भी इस मांझे को बेचते हुए पकड़ा गया उसे जेल भेज दिया जाएगा।