प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 4200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. PM Modi think out of the box when it comes to the core values of Sanatan and Rastriya Dharm. His soul attachment with basics of Hinduism is world known. He praises his recent visit to Uttarakhand Maa Parvati Kund and Jageshwar Dham.
नैनीताल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात ही निराली है। वह हमेशा बड़ा सोचते हैं और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उसी की एक झलक सोशल मीडिया पर पेश की, जिसमें उत्तराखंड के पार्वती कुंड और प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की महिमा का वर्णन किया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि यदि कोई मुझसे पूछे कि आपको उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन-सी जगह होगी, तो मैं कहूंगा कि राज्य के कुमाऊं मंडल में पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर आपको अवश्य देखने चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।

उन्होंने आगे लिखा कि उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध स्थान हैं और मैंने भी अक्सर राज्य का दौरा किया है। इसमें केदारनाथ और बदरीनाथ के पवित्र स्थान शामिल हैं। जो सबसे यादगार अनुभव हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में लौटना विशेष रहा। श्री मोदी के इस ट्वीट को अभी तक हजारों लोग देख और पढ़ चुके हैं।
प्रधानमंत्री को लाखों लोग अनुसरण करते हैं। इक्कीसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का है और प्रधानमंत्री उसे साकार भी करने में जुटे हैं। वह जागेश्वर और पार्वती कुंड को देश ही नहीं दुनिया की नजरों में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि चार धाम यात्रा की तर्ज पर प्रधानमंत्री के इस दौरे से कुमाऊं मंडल के इन पवित्र तीर्थाें में आध्यात्मिक पर्यटन को चार चांद लग सकेंगे।
पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की
अल्मोड़ा, उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह पिथौरागढ़ के आदि कैलाश और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की, गूंजी गांव के ग्रामीणों और सैनिकों से भेंट की और इसके बाद अल्मोड़ा जनपद में विश्व विख्यात जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा की।
श्री मोदी ने मंदिर में आरती की, शंख और डमरू भी बजाया। इसके बाद उन्होंने मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के बीच अधिकारियों से बातचीत भी की। अब वह पिथौरागढ़ में स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी ने जागेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी सहित 11 आचार्यों ने मंदिर के द्वार पर स्वस्ति वाचन के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पूजा संपन्न कराई। प्रधानमंत्री दोपहर 12:10 बजे हेलीकाप्टर से शौकिया थल पहुंचे। जिसके बाद कार से जागेश्वर गए। पनुवा नौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने उनका अभिवादन किया। उन्होंने कार से बाहर निकलकर भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यहां उन्होंने महा मृत्युंजय और अन्य मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया।
उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा और गणमान्य अन्य लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने यहां कुमायूं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में मध्याह्न का भोजन ग्रहण किया। साथ ही, अधिकारियों से बातचीत की। अब वह पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 4200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
पिथौरागढ (उत्तराखंड), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, खेल, पर्यटन, आपदा शमन और बागवानी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में एक कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 21,398 पॉली-हाउस, सेब के बागान, सड़कों के दोहरीकरण के पांच कार्य और राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्य और 32 पुलों का निर्माण शामिल है। इनमें आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार तथा चारधाम की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र में मंदिरों का विकास भी शामिल है।