IPL series turned more adventurous for cricket fans in yesterday match with a sharp edge to edge match between Delhi Capitals and Lucknow Supergiants where Delhi Capital won from 19 runs difference.
नई दिल्ली, ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद (57) और अभिषेक पोरेल (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों और उसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 64वें मैच लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया है। 209रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 44 के स्कोर तक एक के बाद एक अपने चार विकेट गवां दिये थे। क्विंटन डिकॉक (12), कप्तान के एल राहुल (5), मार्कस स्टॉयनिस (5) और दीपक हुड्डा (शून्य) और उसके आयुष बदोनी (6) रन पर आउट हुये। ऐसे संकट के समय निकोलस पूरन और कुणाल पांड्या ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

कुलदीप यादव ने कुणाल को 18रन पर आउट कर लखनऊ को छठा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अरशद खान ने जमकर खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद (58) रनों की पारी खेली। निकोलस पूरन 27 गेंदों में सर्वाधिक (61) रन बनाकर आउट हुये। युद्धवीर सिंह चरक (14) और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुये। लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन ही बना सकी और मुकाबला 19 रन से हार गई। दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्ट्रब्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर मक्गर्क (शून्य) का विकेट गवां दिया। अशरद खान ने जेक फ्रेजर को नवीन उल हक के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अभिषेक पाेरेल और शे होप ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई। नौवें ओवर में रवि बिश्नोई ने शे होप को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेज दिया।

होप ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये। 12वें ओवर की पहली गेंद पर नवीन उल हक ने अभिषेक पोरेल को आउटकर लखनऊ को तीसरी सफलता दिलाई। पोरेल ने 33 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। 17वें ओवर में कप्तान रिषभ पंत 23 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुये। नवीन उल हक की गेंद पर पंत का कैच हुड्डा ने ब्राउड्री पर पकड़ा। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुये नाबाद (57) रनों की पारी खेली।

अक्षर पटेल 14 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 208 का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक को दो विकेट मिले। अशरद खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।