Sports -इंग्लैंड ने 353 रन बनाए, भारत ने गंवाया रोहित का विकेट

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

रांची, जो रूट की नाबाद 122 रन की पारी और ओली रॉबिंसन (58) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ के चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए। England earned 353 runs against India in the first test match series taking place in Ranchi.

भारत ने इसके जवाब में लंच तक कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवाकर 34 रन बनाए हैं। इस तरह से वह इंग्लैंड से अभी 319 रन पीछे है। अनुभवी जेम्स एंडरसन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फॉक्स के दस्तानों में समा गई। लंच के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 27 और शुभमन गिल चार रन पर खेल रहे थे।

इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 302 रन से आगे बढ़ाई। रविंद्र जडेजा (67 रन देकर चार विकेट) ने पहले सत्र में बाकी बचे तीन विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।

रॉबिंसन ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने के बाद अपना विकेट इनाम में दिया। उन्होंने रूट के साथ आठवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इससे इंग्लैंड पहले दिन लंच तक 112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इंग्लैंड ने इसके बाद 241 रन जोड़े।

रॉबिंसन ने मोहम्मद सिराज की दिन की पहली गेंद पर चौका लगाकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आकाशदीप पर तीन चौके लगाए लेकिन जडेजा पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुुरेल के सुरक्षित दस्तानों में चली गई। जडेजा ने इसके बाद शोएब बशीर और एंडरसन को खाता भी नहीं खोलने दिया और इस तरह से इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *