Indian Cricket team flying high with its sustained top position in T20 at Sri Lanka matches as well after defeating the host team by 43 runs under the guidance of Newly elected couch Gautam Gambhir and new captaincy.
पालेकल, भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (58) के आक्रामक अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 43 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। सूर्यकुमार और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शीर्ष क्रम ने अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन इसके बावजूद टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निसांका (48 गेंद, सात चौके, चार छक्के) ने पहले विकेट के लिए कुसल मेंडिस (45 रन) ने 84 रन की साझेदारी बनाई। फिर उन्होंने कुसल परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की भागीदारी की। पर भारतीय गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर प्रतिद्वंद्वी टीम को पूरे ओवर नहीं खेलने दिये।
भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह (24 रन देकर दो विकेट) ने नौवें ओवर में मेंडिस को आउट करके दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने 38 रन देकर निसांका (48 गेंद, सात चौके, चार छक्के) और परेरा (20 रन) के विकेट झटके। रियान पराग ने 1.2 ओवर में महज पांच रन देकर तीन विकेट हसिल किये जबकि रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज को भी एक एक विकेट मिला।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (40 रन) और शुभमन गिल (34 रन) के अच्छी शुरूआत करने के बाद सूर्यकुमार (26 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (49 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी से भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की टी20 कप्तान के कप्तान बनाये जाने के बाद सूर्यकुमार ने अपने पहले मैच में 26 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने अपना 20वां अर्धशतक जमाया।

पंत (33 गेंद, छह चौके, एक छक्का) को शुरू में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन इसके बाद वह अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे लेकिन एक रन से चूक गये। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जायसवाल और शुभमन गिल (16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्कोर की नींव रखी। जायसवाल ने तेजी से रन जुटाने पर ध्यान लगाया तो वहीं गिल ने कलात्मक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदों को धुना।
नये कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में गिल रक्षात्मक होकर नहीं खेले। जायसवाल ने पारी की पहली ही गेंद पर दिलशान मदुशंका पर चौका जड़ा और गिल ने भी उनका अनुकरण करते हुए लगातार दो चौके से इस ओवर में 13 रन जोड़े। श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने तीसरे ओवर में महीश तीक्ष्णा को गेंदबाजी पर लगाया जिनका स्वागत जायसवाल ने लांग ऑफ पर छक्का जड़कर किया और स्क्वायर पर एक चौका लगाया।
गिल ने असिथा फर्नांडो पर प्वाइंट के पीछे बाउंड्री लगायी और फिर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा। जायसवाल ने इसी गेंदबाज की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया जिससे चार ओवर में भारत का रनों का अर्धशतक पूरा हुआ। जायसवाल और गिल अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर अच्छी लय में थे लेकिन श्रीलंका ने 74 रन के स्कोर पर इन दोनों को आउट कर भारत को दोहरे झटके दिये।

गिल पावरप्ले की अंतिम गेंद पर आउट हुए। वह दिलशान मदुशंका पर मिडऑन पर असिथा फर्नांडो को कैच देकर पवेलियन लोटे। वानिंदु हसारंगा अपना पहला ही ओवर फेंकने उतरे और जायसवाल (21 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) उनकी गुगली गेंद पर स्टंप आउट हुए। स्कोर दो विकेट पर 74 रन हो गया।
फिर सूर्यकुमार ने अपने पांरपरिक शॉट खेलते हुए रन गति बढ़ाई। भारत ने 8.4 ओवर में 100 रन पूरे किये और इस दौरान कप्तान ने रन गति कम नहीं होने दी। हालांकि पंत क्रीज पर थोड़े जूझते दिखे। सूर्यकुमार को पाथिराना ने अपनी यॉर्कर पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद पंत ने खुलकर खेलते हुए असिथा पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और फिर एक चौका जड़ा। पर वह अर्धशतक से एक रन पहले पाथिराना की गेंद पर बोल्ड हो गये। हार्दिक पंड्या (09), रियान पराग (07) और रिंकू सिंह (01) जल्दी विकेट गंवा बैठे।
श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने चार विकेट जबकि मदुशंका, असिथा फर्नांडो और हसारंगा ने एक एक विकेट झटका। धीमी पिच पर श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की लेंथ अनियमित थी। लेकिन हसारंगा (चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया। पाथिराना ने कुछ परफेक्ट यार्कर फेंकने के बाद 40 रन देकर चार विकेट झटके।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड….
भारत बल्लेबाजी..
बल्लेबाज…………………………………………………………….रन
यशस्वी जयसवाल स्टम्प के मेंडिस बोल्ड हसरंगा…………40
शुभमन गिल कैच ए फर्नांडो बोल्ड मदुशंका……………….34
सूर्यकुमार यादव पगबाधा पतिराना…………………………..58
ऋषभ पंत बोल्ड पतिराना………………………………………49
हार्दिक पंड्या बोल्ड पतिराना …………………………………09
रियान पराग पगबाधा पतिराना………………………………..07
रिंकू सिंह बोल्ड ए फर्नांडो……………………………………..01
अक्षर पटेल नाबाद………………………………………………10
अर्शदीप सिंह नाबाद……………………………………………01
अतिरिक्त …………………………………….04 रन
कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन
विकेट पतन: 1-74, 2-74, 3-150, 4-176, 5-192, 6-201, 7-206
श्रीलंका गेंदबाजी..
गेंदबाज…………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
दिलशान मदुशंका…3……..0…….45…..1
असिथा फर्नांडो…….4……..0…….47…..1
महीश तीक्षणा………4……..0…….44…..0
वानिंदु हसरंगा……..4……..0…….28……1
कामिंडु मेंडिस…….1………0……..9…….0
मतीशा पतिराना….4………0……..40…..4
………………………….
श्रीलंका बल्लेबाजी..
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
पतुम निसंका बोल्ड अक्षर……………………………..79
कुसल मेंडिस कैच जायसवाल बोल्ड अर्शदीप…….45
कुसल परेरा कैच बिश्नोई बोल्ड अक्षर……………….20
कामिंडु मेंडिस बोल्ड रियान…………………………..12
चरित असलंका कैच जायसवाल बोल्ड बिश्नोई……00
दसून शानका रन आउट………………………………00
वानिंदु हसरंगा कैच रियान बोल्ड अर्शदीप………..02
महीश तीक्षणा बोल्ड रियान…………………………..02
मतीशा पतिराना कैच अक्षर बोल्ड सिराज…………06
असिथा फर्नाडो नाबाद………………………………..00
दिलशान मदुशंका बोल्ड रियान…………………….00
अतिरिक्त ……………………………………04 रन
कुल 19.3 ओवर में 170 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-84, 2-140, 3-149, 4-158, 5-160, 6-161, 7-163, 8-170, 9-170, 10-170
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
अर्शदीप सिंह……3……..0……24…..2
मोहम्मद सिराज..3……..0……23…..1
अक्षर पटेल………4……..0……38…..2
रवि बिश्नोई……….4……..0……37…..1
हार्दिक पंड्या……4……..0……41…..0
रियान पराग……1.2…….0…….5……3

भारत की 43 रन से जीत के बाद सूर्यकुमार ने कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि मैच हमसे दूर चला जाएगा’
पल्लेकेले, श्रीलंका पर 43 रनों की जीत के साथ भारत के तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे होने के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम ने कभी नहीं सोचा था कि मैच लगभग उनके हाथ से निकल जाएगा। श्रीलंका ने पूरी ताकत झोंक दी और 140/1 पर अच्छी तरह से तैयार था, लेकिन 30 रन पर अपने शेष नौ विकेट खोने से उसे 43 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में, सूर्यकुमार ने 28 गेंदों में 56 रन बनाए, जो उनका 20वां टी20 अर्धशतक था, और इस प्रारूप में भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उनका पहला अर्धशतक था और उन्होंने टीम को 213/7 तक पहुंचाया। “वे पहली गेंद से ही अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे थे। वे लय बरकरार रखे हुए थे, इसका श्रेय उन्हें जाता है।’ हमने यहां दो-तीन दिनों तक अभ्यास किया और हमें पता था कि रात में विकेट कैसा होगा।’ मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि यह हमसे दूर चला जाएगा। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं थी। हमने विश्व कप में जिस तरह से खेला, उससे हमें याद आया कि खेल अभी बहुत दूर है। टीम के लिए जो भी काम करेगा, हम (बाएं-दाएं बल्लेबाजी संयोजन जारी रखने पर) फैसला लेंगे।”
इसी तरह के विचार उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी व्यक्त किए, जो यशस्वी जयसवाल के साथ 74 रन की शुरुआती साझेदारी में शामिल थे। “वास्तव में नहीं (घबराया हुआ)। हमने अच्छे संचार के बारे में बात की और हम जानते थे कि हमें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है (जब श्रीलंका का स्कोर 140/1 था)। “उनके (जायसवाल) साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा है और हम एक दूसरे के पूरक हैं। हमारी शैली अलग है, हमारी योजना सरल है – परिस्थितियों का आकलन करें और फिर गेंदबाजों का सामना करें। जब आप पारी की शुरुआत कर रहे हों, तो देखें कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है और उसके अनुसार खेलें (यही योजना है)।”
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने अपनी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर अफसोस जताया। “हम पावरप्ले में (गेंद के साथ) अच्छे प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन बाद के हिस्से में, हमने काफी मजबूत वापसी की। किसी स्तर पर, हमने सोचा था कि वे 240 तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमने अच्छा किया (उन्हें 213 पर रोककर)। उन्होंने निष्कर्ष निकाला, ”मध्यक्रम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे थोड़ा निराश हूं, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। (अपनी ओर से) यह एक प्रयोग है, लेकिन भविष्य में हमें इसी रास्ते पर चलना चाहिए।” दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार शाम को पल्लेकेले में होगा।
अक्षर पटेल ने कहा, गेंदबाजों के कप्तान हैं सूर्यकुमार यादव

पालेकल, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा कि टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं।
अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की।
अक्षर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।’’
अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 श्रृंखला में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे। भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए आज जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ। वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं।’’
भारत ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे टीम में बाएं हाथ से चार और दाएं हाथ के भी चार बल्लेबाज हैं। अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है।’’
अक्षर ने कहा, ‘‘अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए। आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं।’’ अक्षर ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 10 साल से खेल रहा हूं। मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं। मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा।’’