State Alert -केरल में दुर्लभ अमीबा के संक्रमण से 14 वर्षीय बालक की मौत

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

News from Kerala coming where a 14 year old boy Mridul died of a rare brain amoeba infection. The teenage went for a bath in a local pond where this amoeba attached and reached to his brain through nasal water.

कोझिकोड, मस्तिष्क के दुर्लभ संक्रमण ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस‘ से ग्रस्त 14 वर्षीय बालक की यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह संक्रमण दूषित जल में पाए जाने वाले जीवित अमीबा के कारण होता है।

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृदुल नामक बालक की मृत्यु बुधवार रात करीब 11:20 बजे हुई।

दक्षिणी राज्य में मई से लेकर अब तक इस घातक संक्रमण का यह तीसरा मामला है।

पहली घटना 21 मई को मल्लपुरम में पांच वर्षीय बच्ची की मौत की थी और दूसरी घटना में 25 जून को कन्नूर में 13 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई थी। अमीबा में मेल-फ़ीमेल जैसा कुछ नहीं होता. इनके दो सेल टूटकर चार हो जाते हैं और इस तरह इनकी आबादी बढ़ती है. इसका कोई फिक्स आकार नहीं होता. बीते 56 वर्ष में अब तक पूरी दुनिया में 382 मामले सामने आ चुके हैं

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक बच्चा यहां एक छोटे तलाब में नहाने गया था, और अब एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि मुक्त रहने वाले गैर परजीवी अमीबा के बैक्टीरिया जब दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो यह संक्रमण होता है। इन लक्षणों से पहचानें: इसके लक्षण संक्रमण के एक सप्ताह के अंदर दिखने लगते हैं. गंभीर सिर दर्द, बुखार, मिचली, उल्टी, गर्दन में अकड़न इसके शुरुआती लक्षण हैं. यह बहुत तेजी के साथ दिमाग में फैलता है. दिमाग में सूजन आ जाती है. इसमें इंसान के जीवित रहने की संभावना क्षीण हो जाती है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को ‘अमीबिक मेनिंगोएन्सेफेलाइटिस’ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

इससे पहले यह बीमारी 2023 और 2017 में राज्य के तटीय अलप्पुझा जिले में देखी गई थी।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *