Aam admi party counsellor Amanatullah and both his sons are abducting since they were caught on camera beating some petrol pump employees at Noida Phase 1. Now Noida court have generated summons to auction their house as per law. Aap counsellor was regularly seen in promotion rallies in Punjab.
-दिल्ली का घर होगा कुर्क, बेटों को भी नहीं बख्शा जाएगा

नोएडा के फेस-1 थाने में स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह समेत उसके बेटे की मुश्किलें बढ़ गयी है। दरअसल, कई दिनों से फरार चल रहे आप विधायक के घर की कुर्की होगी। नोएडा कोर्ट ने आदेश जारी किया है। घटना को 24 दिन हो चुके हैं इसके बावजूद भी विधायक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। फरार चल रहे विधायक, उसके बेटे अनस और अबु बकर के खिलाफ कुर्की की तैयारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई से पहले नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। फरार चल रहे आप विधायक अमानतुल्ला खान, पुत्र अनस और अबु बकर के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने के आदेश दिया है। जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
बीती 7 मई को सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस और उसके साथियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। हालांकि बीच-बचाव के कारण मामला शांत हो गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कथित मारपीट के बाद विधायक के बेटे अनस खान अनस ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद अमानतुल्लाह खान ने भी पेट्रोल पंप के मालिक और मैनेजर को धमकी दी थी। इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार सिंह की ओर से फेस-वन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और छानबीन शुरू की। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अमानतुल्लाह खान ने बताया था कि उनका बेटा कानून की पढ़ाई कर रहा है। यह घटना उस वक्त हुई जब उनका बेटा परीक्षा देने जा रहा था।

पंजाब और हरियाणा में कर रहा चुनाव प्रचार
सूत्रों से पता चला है कि आप विधायक अमानतुल्ला खान अपनी पार्टी के लिए हरियाणा और पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं । लेकिन अब वह प्रचार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर रहे हैं। दरअसल, घटना के बाद ट्राइसिटी टूडे ने खबर लिखी थी कि आप विधायक सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल को खंगालना शुरू किया था। जिसके बाद से आप विधायक ने प्रचार की फोटो शेयर करना बंद कर दिया है।