Bollywood -पहले दिन ही ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास, दुनियाभर में की बंपर कमाई, ‘पठान’ का तोड़ा रिकॉर्ड

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

रणबीर कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल / Animal’ को देश ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि ग्लोबली बंपर ओपनिंग की है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने नॉन हॉलीडे पर सबसे बड़ी ओपनर बनकर इतिहास रच दिया है.

चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना करोड़ का कलेक्शन किया है? ‘एनिमल’ का फीवर पूरी दुनिया पर चढ़ गया है. फिल्म को घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है.

फिल्म के मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की दमदार ओपनिंग की है. मेकर्स ‘एनिमल’ का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग. दुनिया भर में कुल कमाई 116 करोड़ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बंपर कमाई कर ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि ‘एनिमल’ शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई. जवान का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 125.05 करोड़ था.

बता दें कि ‘एनिमल’ मेघना गुलज़ार की पीरियड ड्रामा ‘सैम बहादुर’ के साथ रिलीज़ हुई है, जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. हालांकि ‘एनिमल’ ने ‘सैम बहादुर’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे छोड़ दिया है. ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड ही नहीं देशभर में भी रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में कुल 61 करोड़ का कलेक्शन किया है, गौरतलब है कि फिलम ने हिंदी भाषा में अकेले 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘एनिमल’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ (57 करोड़) गदर 2 (40.10 करोड़) और टाइगर 3 (44.50 करोड़) का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है.

बता दें कि ‘एनिमल’ का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने अहम रोल प्ले किया है.ये फिल्म सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है. फिल्म को सीबीएफसी ने ए रेटिंग दी है और इसका रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट है.

एनिमल में रणबीर कपूर के साथ काम करना अद्भुत अनुभव : त्रिप्ति डिमरी

बॉलीवुड अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी का कहना है कि फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ काम करना उनके लिये अद्भुत अनुभव रहा है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो गयी है।

‘एनिमल’ में त्रिप्ति डिमरी और रणबीर कपूर की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। त्रिप्ति डिमरी ने कहा, रणबीर कपूर के साथ काम करना अद्भुत था। यह सच हैं कि वह एक महान अभिनेता होने के अलावा एक गर्मजोशी से स्वागत करने वाले इंसान हैं, उनके बारे में बहुत कुछ बताता है। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया और दर्शकों को हमारी केमिस्ट्री को इतना पसंद करते देखना बहुत अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में फिर से काम करेंगे।

‘एनिमल’ की सफलता से खुश हैं बॉबी देओल

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता से बेहद खुश हैं। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हो गयी है। ‘एनिमल’ ने दो दिनो में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

‘एनिमल’ की सफलता से बॉबी देओल बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लोगों से गले मिल रहे हैं और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और गाड़ी में बैठकर अपने आंसू पोंछते हैं और वहां मौजूद पैपराजी को देख स्माइल करते हैं।

इसी बीच बॅाबी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर है, जिसमें वह अपने फैंस के साथ सिनेमाघर में जमीन पर बैठकर फिल्म देखते नजर आए। इसी के साथ फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे मिलने वाले सभी प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं #एनिमल।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *