A Special Session Court of POCSO 2, sentenced Criminal Ankit Paswan for 10 years of imprisonment for kidnapping and rape a minor in Greater Noida.
ग्रेटर नोएडा, कोतवाली सेक्टर 49 से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में दोष सिद्ध होने पर अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पाक्सो-द्वितीय) ने अंकित पासवान को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
दरअसल, 2021 में नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में दोषी अंकित पासवान 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग पीड़िता को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अपने साथ गुड़गांव ले गया। जहां पर पीड़िता को दो दिनों के बाद होश आया जब पीड़िता ने देखा तो वह एक कमरे में बंद थी। जहां पर दोषी ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा उसके द्वारा मना करने पर दोषी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
अभियोजन अधिकारी चमन पाल सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीड़िता के पिता ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए गई थी, जो कक्षा 8 में पढ़ती है। लेकिन वह स्कूल से वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी जब मासूम नहीं मिली तो पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर पीड़िता को आरोपी अंकित पासवान के पास से बरामद किया।
इसके बाद न्यायालय में पेश करते हुए परिजनों को सौंप दिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ाते हुए चार्जशीट जिला न्यायालय में पेश की। जिला न्यायालय में सुनवाई के दौरान अपर सत्र विशेष न्यायाधीश पोक्सो दो सौरभ द्विवेदी ने सभी सबूतों, गवाहो व दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की जिरह के बाद आरोपी अंकित पासवान को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।
ग्रेटर नोएडा में शादी के लिए शिक्षिका को किडनैप करने वाले 3 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने स्कूल में पढ़ाने जा रही एक टीचर को अगवा करने की कोशिश की और उसे ले जाते वक्त उनकी गाड़ी पलट गई। इसके बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को धर दबोचा है।
जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक युवक टीचर को पहले से जानता था और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर जबरन किडनैप कर उसके साथ शादी करने का प्लान इन तीनों ने बनाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई को थाना बादलपुर पुलिस ने अंकेश भाटी, अमित और सेंकी नागर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी ईको बरामद हुई है। आरोपियों ने ईको में पहले से ही परिचित महिला को शादी के करने के उद्देश्य से जबरन गाड़ी में ले जाने की कोशिश की थी। इस दौरान गाड़ी पलट गई। इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना-बादलपुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के मुताबिक पीड़िता 8 जुलाई को सुबह 7 बजे घर से स्कूल वैन में बच्चों को पढ़ाने के लिए हिन्द स्वराज स्कूल (दुरियाई) के लिए निकली थी। जब वह अपने गांव से नहर की पटरी के रास्ते जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की ईको कार में तीन लड़के, अमित, अंकेश, सेंकी नागर गाड़ी से उतरे और स्कूल वैन को हाथ दिखा कर रुकवाया।
इसके बाद उन्होंने पीड़िता को गाड़ी से जबरन उतारकर अपनी गाड़ी में डाल दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पीछा किया। जिससे अचानक गाड़ी पलट गयी और इस घटना में पीड़िता और उन लड़कों को भी चोट लग गई। हालांकि तीनों लड़के मौके से भागने में सफल रहे। पीड़िता के मुताबिक अंकेश भाटी मुझसे जबरदस्ती शादी करना चाहता है। इसलिए ये लोग उसका अपहरण करने के कोशिश कर रहे थे। अब उनको पकड़ लिया गया है।
मादक पदार्थ के तस्कर को जेल भेजा
नोएडा, सेक्टर-122 सर्विस रोड पर मंगलवार को चेकिंग के दौरान सेक्टर-113 पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान अशरफ निवासी सेक्टर-45 के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से दो किलो 625 ग्राम गांजा, 30 पैकिंग गत्ता, 1380 ग्राम पैकिंग पन्नी और इलेट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बाइक सवारों ने मंदिर जा रही महिला से चेन लूटी
ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो वेस्ट में बाइक सवार बदमाशों ने घर से मंदिर जा रही महिला से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन लुटेरे आसानी से फरार हो गए। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी-2 स्थित ऐश्वर्यम सोसाइटी में प्रभाकर श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी शालिनी सोमवार की शाम मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। उनकी पत्नी जब तक कुछ समझ पाती, तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के पति की शिकायत पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।