Police of North Tripura seized Heroine more than 4 crores from a car. 2 drug paddlers Sohail and Dilbar Hussain also got arrest. The consignment was hidden inside the internal parts of the vehicle. They were travelling from Myanmar, Mizoram informed commissioner Shri Bhanupad Chakrabarti.
अगरतला, उत्तरी त्रिपुरा के बागबासा इलाके में चार करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मिजोरम से आ रहे एक वाहन को असम-अगरतला राजमार्ग पर रोका गया।
पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने बताया, ‘तलाशी के दौरान वाहन के विभिन्न हिस्सों में रखी 408 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सिपाहीजाला जिले के सोनामुरा उपखंड के निवासी सोहेल मिया और दिलवर हुसैन नामक दो लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’
उन्होंने बताया कि हेरोइन की यह खेप म्यांमा से मिजोरम के रास्ते आ रही थी और इसे बांग्लादेश सीमा के पास स्थित सोनामुरा में पहुंचाया जाना था। उन्होंने कहा, ‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। मादक पदार्थों के तस्कर उत्तरी त्रिपुरा जिले को सुरक्षित रास्ते के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।’
चक्रवर्ती ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने जून में जिले के विभिन्न हिस्सों से 31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।