दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय ने बुराड़ी में तोड़फोड़ अभियान पर संसद में कथित तौर पर ‘झूठे तथ्यों’ का हवाला देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया। Delhi assembly passed critic proposal against BJP minister Manoj Tiwari for producing false facts about Burari incident.

‘आप’ और भाजपा विधायकों के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया। भाजपा विधायकों का आरोप है कि स्थानीय आप विधायक संजीव झा अभियान के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे, जबकि मनोज तिवारी लोगों के घरों को बचाने के लिए देर रात तक वहां रुके हुए थे।
वहीं पांडेय ने कहा कि वह बुराड़ी के विधायक के साथ बुराड़ी गए थे।
आप विधायक राखी बिरला ने आरोप लगाया कि तिवारी ने स्थानीय लोगों को यह बताकर ‘गुमराह किया और डराया’ था कि उनके घरों को तोड़ दिया जाएगा।
इस बीच भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर कोई विधानसभा का सदस्य नहीं है तो उसका नाम चर्चा के लिए लाया जाना चाहिए। उन्होंने मुद्दे पर तिवारी के रुख का भी समर्थन किया।