नई दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मेट्रो डीसीपी जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि मेट्रो पुलिस ने ऐसी तैयारी की है कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी मेट्रो स्टेशन को बंद न करना पड़े और भारी भीड़ के बावजूद सेवा सुचारू रूप से चालू रहे।

डीसीपी मेट्रो ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर होने वाले आत्महत्या के मामले न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगवाए जा रहे हैं। जिन स्टेशन पर ये डोर नहीं हैं उन पर भी प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाने का अनुरोध डीएमआरसी से किया गया है।
डीसीपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली मेट्रो में तैनात करीब एक हजार पुलिसकर्मी हर मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा देखेंगे। हमने स्टेशनों पर अधिक सुरक्षा कर्मचारी भी तैनात किए हैं क्योंकि उस दिन केवल मेट्रो सुविधा उपलब्ध होगी। क्योंकि बहुत सारे लोग मेट्रो सुविधा का लाभ उठाएंगे। मेट्रो पुलिस ने सीआईएसएफ और डीएमआरसी समेत अपने सभी हितधारकों के साथ समन्वय किया है। उम्मीद है कि इस साल व्यवस्थाएं अच्छी तरह से बरकरार रहेंगी। सिर्फ मेट्रो पुलिस ही नहीं, हम कुछ बाहरी बल भी लाए हैं और वे दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के साथ समन्वय में काम करेंगे।

डीसीपी के अनुसार सभी स्टेशन समान तरीके से काम करेंगे और कोई भी स्टेशन बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन इलाकों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोई आयोजन होने वाला है, उस इलाके के स्टेशनों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कहीं-कहीं कड़ी सुरक्षा जांच की जाएगी। वहीं, हाल की कुछ घटनाएं जिसमें मेट्रो कोच के अंदर लोगों के अभद्र और अप्रिय इशारों और व्यवहार के बारे में कई वीडियो वायरल हुए हैं, दोबारा न हों, इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ हमारी दिल्ली मेट्रो पुलिस बल्कि सीआईएसएफ स्टाफ भी हर मेट्रो स्टेशन पर सक्रिय रहेंगे और अभद्र इशारे करने वालों पर नजर रखें और उन्हें कुछ भी गलत करने से रोकें। हमारी अपील है कि यदि आप मेट्रो में ऐसी कोई गतिविधि या लोगों के अशोभनीय इशारे देखते हैं तो कृपया हमें तुरंत सूचित करें ताकि हम तुरंत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर सकें।