Dharm Rakshak -22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए-पंडित अधीर कौशिक

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

हरिद्वार, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अवकाश घोषित करने की मांग की है। Pandit Adhir Kaushik is International President of Shri Akhand Parshuram Akhada, Haridwar. Bhagwan Parshuram Akhada is actively working to cure Sanatan parampara of a powerful Hindu nation and running many projects to teach hindu childrens about ancient arts of self-defence in schools and Gurukuls of UP, Uttarakhand, National Capital.

Pandit Adhir Kaushik is aggressively running movements on illegal encroachments in Dev-bhoomi Haridwar, girl child safety, illegal liquor and meat shops in Haridwar, youth guidance, old temple renovation, New Gurukul development, Swachh Bharat-Swachh Bharat Abhiyan, Sanatan Jagruti and many more.

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक सनातनधर्मी उत्साहित है और जन-जन के आराध्यक्ष प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर संपूर्ण भारतवासी अपने कामकाज से विरत रहकर प्रभु श्रीराम का स्मरण और भजन पूजन करने को उत्सुक हैं। करोड़ों श्रद्धालु भक्तों की भावना को देखते हुए सरकार को 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिए। जिससे आमजन को प्रभु श्रीराम की आराधना, पूजन, गायन करने का पर्याप्त समय उपलब्ध हो सके।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *