बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर ईशा गुप्ता का ग्लैमरस लुक इंटरनेट , सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
Bollywood actress Esha Gupta seen flaunting her perfect figure in her latest photoshoot. She wore an ultra fit body cone, body hugging, side slit black dress that enhanced the curves and oozed loads of attitude. Actress looked confident about her screen presence and promising forthcoming movie projects after giving a mega hit movie “Raaz” with Sensational Star Bipasha Basu
ईशा गुप्ता के लेटेस्ट लुक की बात करें तो स्टाइलिश आउटफिट में ईशा गुप्ता कहर ढा रही हैं. स्लिट ड्रेस में ईशा गुप्ता अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. ईशा गुप्ता के लेटेस्ट लुक की बात करें तो डीप नेक और स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
इंटरनेट पर उनके इस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. ईशा गुप्ता ने डार्क ब्राउन लिपस्टिक लगाई हुई है. खुले बालों और स्मोइक कॉपर आई मेकअप में ईशा गुप्ता बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. ईशा गुप्ता ने व्हाइट लंहगे के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है. ओपन हेयर और लाइट शेड लिपस्टिक में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ लाइटवेट ग्रीन चोकर सेट कैरी किया हुआ है. ईशा गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा ने अपने करियर की शुरुआत इमरान हाशमी के साथ किया था. ईशा गुप्ता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिला है. ईशा पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.
looks like a geniune piece of knowledge. shukriya for sharing this