दो विदेशी महिलाओं के बीच मारपीट

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एलिस्टोनिया अपार्टमेंट सोसाइटी में अफ्रीकी मूल की दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एक महिला ने दूसरी महिला के पति के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया था। इस बात को लेकर दोनों महिलाएं आपस में भिड़ गई। एक महिला ने दूसरी महिला के हाथ में काट लिया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा तो दोनों ने आपस में समझौता कर लिया।

सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अफ्रीकी मूल के एक दंपति टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हैं। वे एलिस्टोनिया अपार्टमेंट सोसाइटी में रह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस सोसाइटी में अफ्रीकी मूल की एक अन्य महिला भी रह रही है। इस महिला ने दूसरी महिला के पति के मोबाइल पर कोई मैसेज भेज दिया था। यह मैसेज उसकी पत्नी ने देख लिया। इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में झगड़ा करने लगीं। दोनों के बीच मारपीट हुई। एक महिला ने दूसरी के हाथ में काट लिया। काफी हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले आई। थाने पहुंचने के बाद दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। दोनों को आगे से झगड़ा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *