London Falling – लंदन पुलिस ने आर्मिस्टिस दिवस पर लोगों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

ब्रिटेन: लंदन पुलिस ने आर्मिस्टिस दिवस पर लोगों से प्रदर्शन नहीं करने की अपील की

लंदन महानगर पुलिस मुख्यालय police Headquarters ‘स्कॉटलैंड यार्ड’ Scotland Yard ने इजराइल-गाजा संघर्ष Israel-Gaza clash के खिलाफ यहां सप्ताहांत में सड़कों पर प्रदर्शन करने की योजना बना रहे प्रदर्शनकारियों Protesters से आर्मिस्टिस दिवस पर आपराधिक कृत्यों की आशंका के मद्देनजर इसे टालने की अपील की है।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि इसने कई समूहों के साथ बैठकें कर उन्हें 11 नवंबर के प्रस्तावित मार्च के आयोजन पर पुनर्विचार करने को कहा है क्योंकि यह ब्रिटेन के युद्ध शहीदों के वार्षिक स्मृति दिवस के समय हो रहा है।

आयोजकों ने लंदन की सड़कों पर पिछले सप्ताहांतों में हजारों लोगों की भागीदारी के साथ किये गये प्रदर्शनों की तर्ज पर आगे भी ऐसा करने की अपनी योजनाओं को स्थगित करने से इनकार कर दिया है।

इस बीच, आपराधिक कृत्यों के लिए कई गिरफ्तारियां की गई हैं।

महानगर पुलिस के उप सहायक आयुक्त एडे एडेलेकन ने कहा, ‘‘पृथकतावादी समूहों से जुड़ी हिंसा और अव्यवस्था का खतरा बढ़ रहा है। यह राजधानी में सप्ताहांत से पहले चिंता का विषय है। आयोजकों को हमारा संदेश स्पष्ट है। हम आपसे तत्काल पुनर्विचार करने को कहते हैं। इस सप्ताहांत लंदन में कोई प्रदर्शन करना उपयुक्त नहीं होगा।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने यह कहने के लिए बयान जारी किये हैं कि प्रदर्शन करना उकसाने वाला कृत्य होगा क्योंकि देश आर्मिस्टिस दिवस मना रहा है। इस अवसर पर युद्ध स्मारकों पर पुष्पचक्र अर्पित किए जाते हैं।

ब्रेवरमैन ने इस सप्ताहांत प्रदर्शन नहीं करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मैं महानगर पुलिस के इस बयान का स्वागत करती हूं। नफरती मार्च करने वालों को यह समझने की जरूरत है कि शिष्ट ब्रिटिश नागरिक इस तरह के भयादोहन और चरमपंथ से आजिज आ गये हैं।’’

महानगर पुलिस को यदि गंभीर अव्यवस्था की आशंका है तो वह प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्री के पास आवेदन कर सकती है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन को संतुलित करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने खुलासा किया है कि इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद, सात अक्टूबर से 160 से अधिक लोगों को विभिन्न अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कट्टरपंथ से प्रेरित अपराध, हिंसा और पुलिस अधिकारियों पर हमले शामिल हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *