Hathras -हाथरस में बड़ा हादसा, सत्संग भगदड़ में 122 लोगों की मौत

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Hathras StampedeUnfortunate incident news coming from Hathras where numerous died in the stampede at a religious event when the volunteers of the event stopped and made stand more than 50,000 devotees to stand in hot muggy weather to clear the route for the Sakar Baba car fleet. More than 122 devotees died more than 150 got badly injured and still counting. Police officials stated that the organizers haven’t confirmed about the exact numbers of people to attend the satsang. They did not follow the safety norms as per directions in fact no proper crowd management causes this incident.

CM Yogi have declared a special investigation committee to get the roots of this incident. PM Modi declared financial help to the victims too. PM send his condolences and prayers to the families of the deceased souls during ongoing monsoon session today at Parliament.

बाबा के काफिले को निकालने के चक्कर में मची भगदड़, सेवादारों ने रोक दिए थे 50 हजार अनुयायी.

हाथरस, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया गया है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

लगभग 50 हजार की संख्या में अनुयायियों को सेवादारों ने जहां थे, वहीं रोक लिया। सेवादारों ने साकार हरि बाबा के काफिले को वहां से निकाला। उतनी देर तक वहां अनुयायी गर्मी और उमस में खड़े रहे। बाबा के काफिले के जाने के बाद जैसे ही सेवादारों ने अनुयायियों को जाने के लिए कहा, वहां भगदड़ की स्थिति बन गई.

गर्मी, उमस और भीड़ में दम घुटने से अनुयायी वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने और घायल होने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, साथ ही बच्चों के भी हताहत होने की जानकारी मिल रही है। हादसे के बाद घायलों को सिकंदराराऊ सीएचसी और एटा की ओर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया।

हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है, अब तक 122 लोगों की मौत की खबर है। जिनके शव एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जबकि कुल मृतकों की संख्या 122 बताई जा रही है। जिनके शव अलीगढ़ भेजे गए हैं। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है।

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। एटा अस्पताल में अब तक 122 शव आ चुके हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। अभी घायल अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आगे की जांच की जा रही है। इन शवों की पहचान की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ के निकलने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

2 thoughts on “Hathras -हाथरस में बड़ा हादसा, सत्संग भगदड़ में 122 लोगों की मौत

  1. So sad this event was not well planned and so many people died. India is a small geographical location with an extremely large population.

    1. You are right Dear Ann. People here really don’t bother about the country. And some communities are only busy producing more and more children to take more benefits from Govt. and want to prove their majority to apply Shariya Law and terrorism here.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *