Ghaziabad administration is setting up Cleaning teams for a clean city during Kanwar Yatra 2024. Also Police is installing CCTV at every nook and corner for security. कांवड़ यात्रा में बसों के रूट बदलने पर अधिक किराया देना होगा
गाजियाबाद, जिला पंचायत राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों के कांवड़ मार्ग पर 134 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया है। कर्मचारी 10 जुलाई से चार अगस्त तक कांवड़ मार्गों पर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। विभाग ने जिले के चार ब्लॉक के 21 ग्राम पंचायतों में यह व्यवस्था की है। जिले की 21 ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा कांवड़िये निकलते हैं। जिला पंचायत राज विभाग अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से सटे मार्गों पर भारी तादाद में हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िये गुजरते हैं। इन मार्गों पर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 134 कर्मचारी दो शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के कांवड़ मार्गों पर सफाई के अलावा कीटनाशक दवा के छिड़काव सहित कई कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद दो दिन बाद तक सफाई कर्मचारी तैनात रहेंगे।

कांवड़ यात्रा में बसों के रूट बदलने पर अधिक किराया देना होगा
-नोएडा से मेरठ के रास्ते तमाम शहरों को जाने वाली 130 बसों के मार्ग बदलेंगे
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग परिवर्तन पर नोएडा डिपो की बसों में यात्रियों को अधिक किराया देना होगा। इसमें नोएडा से मेरठ के रास्ते तमाम शहरों को जाने वाली 130 बसों के मार्ग बदलेंगे। नोएडा से हरिद्वार के लिए प्रति यात्री अधिकतम 42 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। नोएडा डिपो में 180 बसे हैं। डिपो से कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के लिए 40 बस चलाई जाएंगी। वर्तमान समय में पांच बस डिपो से चलती हैं। वहीं नरौरा के लिए भी अतिरिक्त बसें चलेंगी।
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। नोएडा में 24-25 जुलाई के आसपास कांवड़ियों का आना जाना शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के अनुसार बसों का मार्ग बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा से हरिद्वार नोएडा-हरिद्वार(वाया एक्सप्रेसवे) मार्ग पर 379 रुपये किराया है। वहीं नोएडा-हरिद्वार (वाया मोदीनगर) 366 रुपये किराया लिया जाता है। कांवड़ यात्रा संचालन के दौरान मार्ग परिवर्तन होने पर बसों के किलोमीटर बढ़ जाएंगे। इसमें नोएडा से हरिद्वार वाया चंदक 257 किलोमीटर के सफर के लिए प्रति यात्री 380 रुपये किराया देना होगा।
वहीं, नोएडा से हरिद्वार वाया नजीबाबाद 265 किलोमीटर के लिए 391 रुपये और नोएडा से हरिद्वार वाया किला 277 किलोमीटर के लिए 406 रुपये किराया लगेगा। उन्होंने कहा कि बसों के इस मार्ग परिवर्तन का जिस आधार पर रास्ते बंद होंगे, उस अनुसार पालन किया जाएगा। नोएडा से मेरठ की 78 किलोमीटर दूरी के लिए 122 रुपये किराया लगता है, लेकिन रूट बदलने पर नोएडा से मेरठ वाया हापुड़ 84 किलोमीटर सफर के लिए यात्री को 130 रुपये देने होंगे। नोएडा से कोटद्वार बस के मार्ग में भी परिवर्तन किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसको लेकर फैसला नहीं किया गया है।
सहारनपुर की बस बंद होगी
नोएडा डिपो से सहारनपुर के लिए दो बस चलती हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहारनपुर के लिए बस सेवा को बंद कर दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद बस को चलाया जाएगा। बाकी किसी अन्य रूट की बस को बंद नहीं किया जाएगा।
रात में भी मिलेंगी बस
नोएडा डिपो से अंतिम बस रात दस बजे तक हैं, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान यात्री मिलने पर पूरी रात बसें चलेंगी। इसमें हरिद्वार समेत अन्य शहरों की बसें शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा में परिवर्तित मार्ग, किराया और किलोमीटर-
सामान्य संचालन कांवड़ यात्रा संचालन
मार्ग किमी किराया मार्ग किमी किराया
नोएडा-मेरठ 78 122 नोएडा-मेरठ वाया हापुड़ 84 130
नोएडा-हरिद्वार(वाया एक्सप्रेसवे) 233 379 नोएडा-हरिद्वार वाया नजीबाबाद 277 408
नोएडा-हरिद्वार(वाया मोदीनगर) 235 366 नोएडा-हरिद्वार वाया चंदक 257 380
नोएडा-हरिद्वार वाया नजीबाबाद 265 391
नोएडा-हरिद्वार वाया किला 277 406
कांवड़ शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
ट्रांस हिंडन, खोड़ा नगरपालिका परिषद नहर किनारे लगने वाले कांवड़ शिविर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करेगी। मंगलवार को नगरपालिका अधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को सफाई के अलावा जरूरी निर्देश दिए। शिविर के आसपास अन्य विभागों के कर्मचारी भी तैनात रहते हैं।

नगरपालिका इस बार बड़े टेंट की लगाने के बारे में विचार कर रही, ताकि कर्मचारियों को ठहरने में सहलूयित हो सके। नगरपालिका के जल विभाग के अवर अभियंता नवनीत गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अधिकारी भी दौरा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। शौचालय के साथ जल के टैंकर भी खड़े रहेंगे।
पोस्टर बनाकर बीमारियों से बचाव को जागरूक किया
मुरादनगर, कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्रों ने पोस्टर बनाकर जलजनित बीमारियों से बचाव का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। संचारी रोग बचाव और रोकथाम अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शिफा और अनस ने प्रथम, अक्सा ने द्वितीय, अफीफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में में हस्बी सैफी और सोनिया ने प्रथम, ईशा कौशिक व मोनिका ने द्वितीय, तनु व सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने छात्रों को जलजनित रोगों के बारे में जानकारी दी। मौके पर कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार, सुनील यादव, रीना, कुसुम, रॉबिन कुमार, जयंती मठपाल, शेष प्रताप, पारुल अग्रवाल, संजीव कुमार, पुलकित अग्रवाल, सोनम सिंह और शिखा चौधरी आदि उपस्थित रहीं।
राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया
लोनी, ट्रॉनिका सिटी के सलवान पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्रा-छात्राओं को अपने कौशल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में योगदान देने के लिए उत्कृष्ट और उच्चतर सपने देखने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता मदान ने कहा कि छात्र परिषद के सदस्य बनकर भविष्य में छात्र-छात्राएं जो कौशल सीखेंगे, वह उनके भविष्य को उज्जवल करेगा।
पौधे रोपकर संरक्षण की शपथ ली
मोदीनगर, नगर पंचायत पतला में मंगलवार को एक कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे गए। इस दौरान लोगों को पौधे के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। शुभारंभ रालोद महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत और डॉ. पूनम गर्ग ने पौधरोपण कर किया। इस दौरान लोगों को पौधे के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर योगेंद्र पतला, सुमन चौधरी, भावना यादव, रीता चौधरी, आंचल पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
किसानों ने तहसील पर धरना दिया
मोदीनगर, तहसीलदार और लेखपाल की मनमानी सहित अन्य मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। किसानों का आरोप है कि तहसील में बिना सुविधा शुल्क दिए काम नहीं होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को भी दिया। भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, जिला प्रभारी मनोज तेवतिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसान तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। राजवीर सिंह ने कहा कि तहसीलदार किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है। राजस्व रिकॉर्ड में छोटी-मोटी गलती को ठीक कराने में सालों का समय लगता है और सुविधा शुल्क देना पड़ता है। पदाधिकारियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर प्रिंस त्यागी, अलका चौधरी, आशु चौधरी, अंकुर त्यागी, पुनीत त्यागी, मोहित त्यागी, प्रमोद त्यागी, जितेन्द्र शर्मा, सोवित शर्मा और विपिन चौधरी मौजूद रहे।
प्रिंसेस पार्क आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी गठित
ट्रांस हिंडन, अहिंसाखंड दो स्थित प्रिंसेस पार्क आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी गठित हो गई है। डॉ. वैभव गर्ग को अध्यक्ष चुना गया है। उनके अलावा लोकराज गहलोत उपाध्यक्ष, नारायण के महासचिव, सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष व नूपुर मेहरा सहाय संयुक्त सचिव और रणवीर सिंह रावत, जितेंद्र कुमार, गुलशन लाल अरोड़ा, दीपक कुमार श्रीवास्तव व सचिन गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य बने हैं। चुनाव में 12 लोगों ने नामांकन किया था, जिनमें से दो के नाम वापस लेने पर बचे 10 सदस्यों को विजेता घोषित किया गया था।
बच्चों ने पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया
गाजियाबाद, सिद्धार्थ विहार स्थित किड्जी प्री स्कूल में सोमवार को वन महोत्सव के तहत निदेशक रोशन अख्तर के नेतृत्व में नन्हें बच्चों ने पौधे लगाए और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरि किया। इस अवसर पर वार्ड-48 की पार्षद साजिदा फईम चौधरी एवं उनके पति फईम चौधरी ने बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया तथा संरक्षण का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या रेनू वत्सल, जीशान, नवीन, मंजीदा, रेणुका , अमिता, शालिनी, पूनम, दीक्षा आदि मौजूद रहे।
नालों की सफाई करा अतिक्रमण हटाया
ट्रांस हिंडन, इंदिरापुरम क्षेत्र में गंदे पानी और अतिक्रमण समेत तमाम समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के बाद जीडीए की टीम हरकत में आई। मंगलवार सुबह नालों की सफाई से लेकर अतिक्रमण हटवाया गया। हालांकि, सीवर ओवरफ्लो की समस्या अभी भी बनी हुई है। न्यायखंड एक में सीवर का पानी कई दिन से ओवरफ्लो हो रहा है। अभयखंड में नालों की सफाई न होने से पानी सड़कों पर बह रहा था। वैभव खंड में सबसे ज्यादा अतिक्रमण की समस्या है।
रविवार को लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर जाम लगाया था। समस्या को लेकर पार्षद हरीश कड़ाकोटी, अनिल तोमर, संजय सिंह, प्रीति जैन जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से मिले थे। मंगलवार को नालों की सफाई शुरू कर दी गई। साथ ही वैभवखंड में सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को भी तोड़ा गया। न्याय खंड, अभय खंड, ज्ञान खंड और वैभव खंड में अभियान चल रहा है। सहायक अभियंता पीयूष सिंह का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई करा रहे हैं। जल्द ही इस समस्या का भी निवारण करेंगे।