National chairman of Shri Akhand Parshuram Akhada, Pandit Shri Adhir Kaushik raised voice for Hindu Rastriya Sanatan being its soul and no there religion of intruders who attacked Bharat and damaged every bit of it. Pandit Kaushik insisted on the need of Hindu Rastriya to protect Hindu rights. Hindus are most unsafe in our own country of origin.
राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना ने शुरू की सनातन यात्रा, हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर की है यात्रा
सभी साधु संतों का यात्रा को है पूरा समर्थन बाबा है हठयोगी
भारत देश में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद हो रही है, देश के कई सनातन संस्थाएं लगातार देश में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठती रही है इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय रक्षा सेना के अध्यक्ष अनिल कृष्ण महाराज ने हरिद्वार के नमामि घाट से सनातन यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें उनके साथ अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक और बाबा हठयोगी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा की भारत देश सनातन प्रेमियों का देश है और अब वह समय आ गया है जब सारे हिंदू एकजुट हो जाएं और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, उन्होंने कहा जिस तरह से गंगा गंगोत्री से निकलकर गंगासागर तक जाती है वैसे ही यह सनातन यात्रा आज हरिद्वार से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगी जिसमें सभी सनातन प्रेमियों को जागृत किया जाएगा और हिंदुत्व को मजबूत किया जाएगा।
वही इस मौके पर बाबा हठ योगी ने कहा कि हमारे अखाड़े के सभी साधु संत इस सनातन यात्रा में हिंदू रक्षा सेना के साथ हैं और हम सब भी भारत सरकार से मांग करते हैं कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए।
इस मौके पर हिंदू रक्षा सेना व अखंड परशुराम अखाड़ा के पदाधिकारी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर श्रद्धेय श्री अनिल कृष्ण महाराज प्रदेश अध्यक्ष माननीय जगदीश सक्सेना जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा पंकज कुमार राहुल लकी शर्मा चरणजीत शास्त्री गिरीश मिश्रा भानु प्रसाद उनियाल विष्णु गौड़ कुलदीप शर्मा योगेश पोखरियाल नितिन शास्त्री पवन शास्त्री अनिरुद्ध शर्मा रुद्राक्ष भट्ट मौजूद रहे।