Sawan Exclusive -|| शिव परिवार से सीखें ||

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

घर पर कहां लगाएं शिव परिवार की फोटो, जानें नियम

Observe Lord Shiva’s household carefully and see how many contradictory people live peacefully in this family. Everyone’s nature is different, yet everyone lives peacefully.

पवित्र श्रावण मास में शिवार्चन करते-करते एक सूत्र और सीखने योग्य है। भगवान शिव की गृहस्थी को ध्यान से देखना कि कितने विरोधाभासी लोग भी बड़ी शांति से इस परिवार में रहते हैं। सबकी प्रकृति अलग-अलग है फिर भी सब शांति से रहते हैं। माँ पार्वती का वाहन शेर है और शिवजी का नंदी है। शेर का भोजन है वृषभ, लेकिन यहाँ कोई वैर नहीं है।

कार्तिकेय जी का वाहन मोर है और शिवजी के गले में सर्प है। मोर और सर्प भी जन्म जात शत्रु हैं लेकिन यहाँ ये साथ ही रहते हैं। गणेश जी का वाहन चूहा है और चूहा, सर्प का भोजन है। इस परिवार में सब शांति,सद्भाव और निर्वैर जीवन जीते हैं। वैचारिक भिन्नता के कारण सम्भव है आपकी घर में किसी से न बनें। घर में मतभेद हो जाएं कोई बात नहीं, मनभेद नहीं होना चाहिए। सबसे प्रेम व्यवहार करना सीखें, हमारा घर भी शिवालय बन सकता है।

शिव शक्ति की भक्ति -सा कोई आधार नहीं मिलता

शिव पार्वती जैसा कोई परिवार नहीं मिलता

अखिल ब्रह्मांड के शिव पिता जगत की माता भवानी

इनसे ही इस अखिल विश्व की अनुपम कहानी

शिव ही सर्वाधार कोई और द्वार नहीं मिलता

माँ का वाहन सिंह वृषभ शिव की सवारी

साथ-साथ रहते दोनों अद्भुत जोड़ी प्यारी

मोर के संग में नाग ऐसा संसार नहीं मिलता

मूषक राज और भैरों भी नित्य प्रेम से रहते

अद्भुत शिव परिवार वन्दन देव-दनुज करते

अमृत बरसाए गगन ऐसा दीदार नहीं मिलता।

शिव शक्ति का प्यारा बन्धन अद्भुत शिव- शक्ति परिवार। गृहस्थ योग का अनुपम संगम शिव अद्भुत अद्भुत संसार ॥ वृषभ- सिंह का मेल निराला खेलते है मिलकर ही खेल। मयूर -सर्प और मूषक का मिलता है अद्भुत ही मेल॥ करुणा का वह देश जहाँ बहती गंगा की अमृत धार॥ शिव शक्ति का प्यारा बन्धन अद्भुत शिव- शक्ति परिवार। आशुतोष शिव अवढरदानी विष पीकर करते कल्याण। देवों के महादेव कहाते शिवत्व ही सृष्टि का प्राण॥ ज्ञान नित्य शिव के चरणों मे जलता विष मिटता अंधकार ॥ शिव शक्ति का प्यारा बन्धन अद्भुत शिव- शक्ति परिवार।

घर पर कहां लगाएं शिव परिवार की फोटो, जानें नियम

1. शिव परिवार की तस्वीर में महादेव, माता गौरी, प्रथम पूज्य गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और पुत्री अशोक सुंदरी को दिखाया जाता है. उनके अतिरिक्त शिव जी के प्रिय गण नंदी, वासुकी, गणेश जी का वाहन मूषक और कार्तिकेय जी का वाहन मोर भी होता है. आप घर में लगाने के लिए जो भी तस्वीर लें, उसमें ये सभी हों तो अच्छा रहेगा.

2. शिव परिवार की तस्वीर को आप हमेशा उत्तर या फिर पूर्व और उत्तर के कोण वाली दिशा में लगा सकते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव का वास कैलाश पर है, जो उत्तर दिशा में ​स्थित है. उत्तर दिशा के अधिपति कुबेर हैं और वे शिव जी के परम भक्तों में से एक हैं. इस दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगाने से आपके घर की उन्नति होगी.

3. भगवान शिव या उनके परिवार की फोटो को आप पूजा घर में लगाएं. हॉल में उस जगह भी लगा सकते हैं, जहां आपका पूरा परिवार उपस्थित होता हो. शिव परिवार की तस्वीर बेडरूम में न लगाएं.

4. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां पर शिव परिवार की तस्वीर लगा रहे हैं, वहां पर बाथरूम का दरवाजा न खुलता हो. जिस ​दीवार पर शिव परिवार की तस्वीर लगी है, उसके पीछे बाथरूम न हो.

5. शिव परिवार की तस्वीर वाले स्थान पर प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. इससे आपके घर में सकारात्मकता बढ़ेगी. शिव परिवार की फोटो बेडौल आकार की न हो, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए.

6. शिव परिवार की तस्वीर का चयन करते समय आपको ध्यान रखना है कि भगवान शिव, माता पार्वती और सभी सदस्य बैठी हुई मुद्रा में प्रसन्नचित्त हों. ऐसी तस्वीर आपके घर में खुशहाली, सुख और शांति लाएगी.

||Learn from the Shiva family||

While worshipping Shiva in the holy month of Shravan, there is one more sutra worth learning. Observe Lord Shiva’s household carefully and see how many contradictory people live peacefully in this family. Everyone’s nature is different, yet everyone lives peacefully. Mother Parvati’s vehicle is lion and Shiva’s is Nandi. Lion’s food is bull, but there is no enmity here.

Kartikeya’s vehicle is peacock and Shiva has a snake around his neck. Peacock and snake are born enemies but here they live together. Ganesh ji’s vehicle is mouse and mouse is snake’s food. In this family everyone lives a peaceful, good and animosity free life. Due to ideological differences, it is possible that you may not get along with someone in your house. It is okay if there are differences in the house, there should be no differences of opinion. Learn to love everyone, our house can also become a Shiva temple.

There is no foundation like Shiv Shakti’s devotion, there is no family like Shiv Parvati, there is no other family like Shiv Parvati, Shiv is the father of the whole universe, Bhavani is the mother of the world, from them only the unique story of this whole world, Shiv is the support, there is no other door.

Mother’s vehicle is lion, Taurus is Shiv’s vehicle, both live together, a wonderful pair.

You do not find such a world with a snake, with a peacock, Mouse King and Bhairon also live together with love, amazing Shiv family, Gods and demons worship, the sky rains nectar, you do not get to see such a sight.

The lovely bond of Shiv Shakti, amazing Shiv-Shakti family. The unique confluence of Grihastha Yoga, Shiva’s amazing, wonderful world. The combination of Taurus and Leo is unique, they play together. The peacock, snake and mouse are amazingly combined. The land of compassion, where the nectar of Ganga flows. The lovely bond of Shiva and Shakti, the amazing Shiva-Shakti family. Ashutosh Shiva, the generous one, does good by drinking poison. The Mahadev of Gods is called Shivatva, which is the life of the universe. Knowledge always burns at the feet of Shiva, poison dispels darkness. The lovely bond of Shiva and Shakti, the amazing Shiva-Shakti family.

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *