BJP attacked aam admi party for the ban of Diwali crackers. दिल्ली सरकार ने दीपावली के त्यौहार पर पटाखे चलाने पर बैन लगा दिया है। श्री जय भगवान गोयल अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना व वरिष्ठ नेता, भारतीय जनता पार्टी ने इसका जोरदार विरोध करते हुए, दिल्ली सरकार ने पटाखें चलाने पर रोक लगाने की घोषणा कर खुल्लमखुल्ला सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघन किया है।

सुप्रीम कोर्ट पहले ही पटाखे बनाने वाले व बेचने वाले व्यापारियों को 2018 में दिल्ली में ग्रीन पटाखे ही चलाने और बेचने का आदेश दे चुकी है और बुजुर्गों व बच्चों को जिन पटाखों से क्षति पहुंचती है उनके चलाने पर ही रोक लगाई है।
दिल्ली में हर वर्ष दीपावली के पावन अवसर पर सभी दिल्ली निवासी ग्रीन पटाखे बुजुर्गों व बच्चों को जिन से न नुकसान होता हो वही पटाखे चलाते आ रहे हैं, मगर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पटाखों के कारण प्रदूषण फेलता है की बात कहकर हर वर्ष दीपावली के मौके पर पटाखों के बनाने, बेचने व स्टॉक करने पर रोक लगाने की घोषणा कर दिल्ली के हिन्दुआें में डर और भय का वातावरण बनाने की साजिश करती आ रही है।

उन्होंने बताया कि यह सीधे तौर से दिल्ली सरकार द्वारा हमारी सनातन संस्कृति पर आक्रमण है, यह सरकार जब से बनी है केवल और केवल हिन्दुओं के कार्यक्रम, त्यौहारों, छठ पूजा, गणेश विसर्जन, रथ यात्राएं व विभिन्न उत्सवां के आयोजन पर ही बैन की बात करती है, वो केवल एक समुदाय की ही तुष्टीकरण की ही राजनीति कर रही है।
चिरकाल से मनाए जा रहे सनातन उत्सवां के कार्यक्रमों पर ही बैन क्यों? श्री गोयल ने बताया कि उन्हांने दीपावली मनाए जाने के पहले और बाद और दीपावली के दिन प्रदूषण विभाग के आंकड़े मा. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी प्रस्तुत किए हैं जिसमें पटाखों के कारण प्रदूषण का कोई विशेष कारण नहीं आया है। प्रदूषण तो सरकार की गलत नीतियों को क्रियांवित करने के ढंग, प्रकृति से किए जा रहे छेड़छाड़ के कार्य व गाड़ियों के धुएं, गलत व्यवस्था के कारण उत्पन्न हुई धूल, धुंध, व गंदगी का ही कुपरिणाम है।

श्री गोयल ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों को चलाने के आदेश दे दिए हैं तो यह सरकार जान बूझकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। श्री गोयल ने पुरजोर इस मांग की आवाज उठाई है कि दिल्ली पुलिस व संबंधित सरकारी विभाग ग्रीन पटाखों को बेचने का लाईसेंस, दुकानदारों को बेचने का देवें और हिन्दुओं को अपना यह सबसे बड़ा पर्व दीपावली ग्रीन पटाखों को चला कर मनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
पिछले वर्ष भी दिल्ली सरकार के दीपावली पर पटाखों को चलाने के बैन के बावजूद हिन्दुओं ने दिल खोलकर पटाके चलाकर अपना यह सबसे बड़ा त्यौहार पूरे धूमधाम से मनाया था और इस बार भी पूरे जोश व उत्साह के साथ भगवान श्रीराम के इस त्यौहार को मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।