Terror attack -नाइजीरिया में बोको हराम महिला आत्मघाती के हमले में 18 मौत

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Nigeria is another victim country like India and many others which is facing a non-solvable problem of Islam born, raised and nurtured terrorism in shape of Boko haram group. The suicide bomber squad of female terrorists attacked in a wedding ceremony yesterday ended up killing more than 18 people and 50 plus severely injured guests. There was total 3 suicide bomb Jihadis attacks took place at various places same day.

उत्तरी नाइजीरिया में महिला आत्मघाती हमलावरों ने एक विवाह समारोह, अंतिम संस्कार कार्यक्रम और एक अस्पताल को निशाना बनाकर समन्वित हमले किए जिनमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

बोर्नो राज्य में हुए इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। यह राज्य बोको हराम के उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

चरमपंथी समूह आत्मघाती बम विस्फोटों में पहले भी महिलाओं और लड़कियों का इस्तेमाल कर चुका है जिससे यह संदेह पैदा होता है कि इनमें से कुछ हमलावर उन स्कूली बच्चों समेत हजारों लोगों में से हैं जिन्हें आतंकवादियों ने पिछले कुछ सालों में अगवा किया है।

बोर्नो राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक बार्किंडो सैदु ने संवाददाताओं को बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरपूर्वी शहर ग्वोजा में एक विवाह समारोह के दौरान विस्फोट किया।

सैदु ने कहा, ‘कुछ ही मिनट बाद जनरल अस्पताल के पास एक और धमाका हुआ’ और अंतिम संस्कार के दौरान तीसरा हमला हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों में बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं।

सैदु ने कहा कि कम से कम 30 अन्य घायल हुए हैं।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने एक बयान में इन हमलों को आतंक की हताशाजनक हरकत बताया है।

बोको हराम की एक शाखा इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध है और यह नाइजीरिया में इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहता है।

अधिकारियों ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *