Chhattisgarh CM Vishnu Dev Saye attacked opposition alliance for their lies and fake propagandas that confused voters. And Narayan Rane puts its gratitude to voters.
रायपुर, लोकसभा चुनाव की मतगणना में कुछ राज्यों में भाजपा को झटका लगने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ऐसा लगता है कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के झूठ ने कुछ हद तक असर किया है।
साय ने कहा कि मतगणना अभी जारी है और राजग स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग ने कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि कुछ अन्य में खराब प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता का पार्टी को आशीर्वाद देने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
पार्टी राज्य की 11 लोकसभा सीट में से 10 पर आगे है।
साय ने कहा, ”मुझे आपको यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीट पर जीत निश्चित है। मतगणना अभी जारी है और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रक्रिया समाप्त होने तक भाजपा शेष एक सीट भी जीत जाएगी।”
उन्होंने कहा, ”मैं भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मतदाताओं, भाइयों और बहनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी पर मुहर लगा दी है।”
देश में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा, ”मतगणना अभी जारी है और कई दौर बाकी हैं। हम अपने नारे (भाजपा के नारे अबकी बार, 400 पार) के करीब हैं। कुछ राज्यों में हमारा प्रदर्शन अच्छा है जबकि कुछ अन्य में खराब रहा है। भाजपा और राजग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”इंडिया गठबंधन ने झूठ का सहारा लिया, जैसे आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान बदल दिया जाएगा। मुझे लगता है कि उनके झूठ ने थोड़ा असर किया है। हालांकि मतगणना अभी भी जारी है और राजग स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।”
साय ने यह भी विश्वास जताया कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है।
कोंकण में आखिरकार कमल खिल गया : नारायण राणे
सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नारायण राणे ने मंगलवार को कहा कि ‘कोंकण में आखिरकार कमल खिल गया है।’’ राणे ने महाराष्ट्र की रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर 58 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है।
भाजपा ने कोंकण क्षेत्र में कभी कोई सीट नहीं जीती है। राणे का सीधा मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार विनायक राउत से था।
निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राणे, राउत पर 58,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
राणे ने यहां एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद कहा, ‘कोंकण में आखिरकार कमल खिल गया है।’
राणे को अब तक 4,14,934 मत मिले हैं, जबकि राउत को 3,56,304 वोट मिले हैं।
केंद्रीय मंत्री राणे ने अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कहा कि वह रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के विकास के लिए काम करेंगे।