Amroha Police- Another victim of No FIR means its Crime free state. UP police careless attitude lead to a brutal murder of an innocent 14 year old girl. Her family was facing constant threats from a powerful village family but even after multiple complaints police did nothing but ignored the matter completely. It resulted a abduction, torture and brutal acid murder of the daughter of a family. Now after the death of the victim police is doing the proceedings but no policeman is suspended yet. Well Done UP Police for your great services.
पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
अमरोहा/मेरठ, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तेजाब हमले में घायल किशोरी की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अधिाकरियों ने यह जानकारी दी।
मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक धीरज राज ने बताया कि अमरोहा में तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी 15 वर्षीय एक लड़की की आज पूर्वाह्न इलाज के दौरान मौत हो गयी।
अमरोहा के रहरा थाने की निरीक्षक अलका चौधरी ने बताया कि पथरा गांव में सोमवार तड़के लड़की पर जानलेवा तेजाब हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था।
चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण), 124 (तेजाब आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन लड़की की मौत के बाद मुकदमे में धारा 103 (ए) (हत्या) जोड़ी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लड़की पर सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेजाब से हमला किया गया था।
अमरोहा के रहरा थाना इलाके के पथरा मुस्तकम गाँव में रहने वाले प्रकाश की 14 वर्षीय बेटी यशोदा गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी. छात्रा के भाई यशवीर के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब तीन बजे दो लोग उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी जिस पर छात्रा ने दरवाजा खोल दिया. इस दौरान दोनों लोगों ने छात्रा का अपहरण कर हैदलपुर के कीकर के जंगल ले गए जहाँ मारपीट कर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई.
मृतका के भाई ने आगे बताया कि, आरोपी घटना के बाद छात्रा को जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रूप से घायल छात्रा को हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान यशोदा(14) वर्ष की मौत हो गई, जिससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है.
मृतका के भाई ने कहा- पुरानी रंजिश मे की हत्या
मृतका के भाई यशवीर सिंह ने बताया कि उसकी बहन को गांव निवासी प्रेमपाल और उसके बेटे योगेंद्र अपहरण कर ले गए थे. उन लोगों ने ही मेरी बहन पर तेजाब डाला है. बहन गंभीर रूप से घायल थी, यशवीर सिंह ने बताया की साल 2020 में उनके ताऊ की हत्या कर दी गई थी. इसमें गांव के प्रेमपाल से रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया. इन लोगों को लगता है कि हत्या में हम लोगों का हाथ था. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. इसके पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
अमरोहा के ए एस पी राजीव कुमार ने बताया कि पथरा गांव में हत्या की पुरानी रंजिश में एक युवती को रात में मार पीट कर उस पर तेजाब डाल देने की घटना घटी है. सूचना मिलते ही पुलिस की फील्ड यूनिट , डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं युवती को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया था जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन से पूछताछ की जा रही है . साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.