फर्नीचर ऐसा की नजर ही नहीं हटती इन का जलवा है सबसे हट कर।
आज उत्तम प्रदेश की होम डेकोर टीम की नजर पड़ी ऐसे ही अलबेले डिजाइन संग्रह पर जो आपके घर ऑफिस लॉबी कंफर्ट जोन को बना देंगे सबसे खूबसूरत।
आप कहेंगे क्या चॉइस है तुम्हारी कहीं नजर न लग जाए हमारी।
यदि आपके घर में पेस्टल शेड्स का अधिक इस्तेमाल हुआ है और आप उसमे एक स्पेशल अट्रैक्शन लाना चाहते हैं तो बोरिंग कुर्सी सोफा लेने की बजाय इन में से अपनी जरूरत के मुताबिक चुनिए एक अनोखा काउच या सिंगल सिटिंग पीस।
ये सोफे देख कर आप मरीन लाइफ के सपनों में खो जाना चाहेंगे।
ये न सिर्फ बेहद आरामदायक है बल्कि ड्यूरेबल भी है। बेशक ऐसे अनोखे फर्नीचर की खरीदारी पॉकेट फ्रेंडली नही