टाइगर 3 में खतरनाक एक्शन करेंगी कैटरीना, दिखेगा धाकड़ अवतार; पहले से ज्यादा आक्रामक हुआ किरदार
टाइगर 3, 10 नवबंर को रिलीज होने वाली है. Katrina Kaif and salman khan starer Tiger 3 is set to release on November 10.
इन दिनों फिल्म टाइगर 3 चर्चा में है। जब से टाइगर का मैसेज के रूप में फिल्म का टीजर सामने आया है, दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म से सलमान खान और कैटरीना कैफ का लुक भी सामने आ चुका है।हाल ही में फिल्म से कैटरीना की पहली झलक सामने आई थी।

नए पोस्टर में कैटरीना का एक्शन अंदाज नजर आ रहा था। अब टाइगर 3 में उनके किरदार को लेकर रोचक बातें सामने आई हैं।रिपोर्ट के अनुसार, इस बार फिल्म में कैटरीना का किरदार जोया पहले से ज्यादा आक्रामक होगा।टाइगर की पिछली फिल्मों की तरह इस बार कैटरीना के हिस्से यहां-वहां कुछ एक्शन दृश्य नहीं, बल्कि उनके कंधों पर फिल्म की अच्छी खासी जिम्मेदारी होगी और वह भरपूर एक्शन करती नजर आएंगी।
फिल्म में वह कई खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी।किरदार की नई खूबियों के हिसाब से उनके लुक और कॉस्ट्यूम में भी बदलाव किए गए हैं।

कैटरीना ने भी कहा है, मैंने स्पाई यूनिवर्स की हर फिल्म में अपने शरीर का इम्तिहान लिया है और टाइगर 3 में भी ऐसा ही है। हम एक्शन दृश्यों को अलग स्तर पर ले जाना चाहते थे। मैंने अपने शरीर पर काफी मेहनत की है और लोगों को यह दिखाई देगा। शारीरिक रूप से यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतिपूर्ण फिल्म है। उन्होंने यह भी कहा कि जोया का किरदार निभाना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।टाइगर फ्रैंचाइजी में कैटरीना, जोया का किरदार निभाती हैं, जो एक पाकिस्तानी जासूस है। एक मिशन के दौरान उसे भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर से प्यार हो जाता है। दोनों शादी करके खुशहाल जिंदगी जीते हैं, लेकिन अपने-अपने देश की सुरक्षा के लिए समर्पित हैं और जब भी जरूरत पड़ती है, देश की सुरक्षा के लिए खुफिया मिशन पर निकल पड़ते हैं।

फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्में एक था टाइगर 2012 और टाइगर जिंदा है 2017 में आई थी। इस साल आई शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ यशराज फिल्म्स ने अपनी स्पाई यूनिवर्स की घोषणा की थी। इसमें पठान, टाइगर और ऋतिक रोशन की वॉर का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा।
इस यूनिवर्स में शाहरुख, सलमान और ऋतिक की तिकड़ी दिखेगी। इस यूनिवर्स में टाइगर 3 के बाद वॉर 2 और टाइगर बनाम पठान फिल्में आने वाली हैं। इसमें एक महिला केंद्रित फिल्म के शामिल होने की भी खबर है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएंगी।पठान में सलमान खान के कैमियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब टाइगर 3 में शाहरुख का दमदार कैमियो देखने को मिलेगा। इसे लेकर दर्शक खासा उत्साहित हैं। टाइगर 3, 10 नवबंर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को दिवाली की छुट्टियों का फायदा मिलेगा।