Central Govt. opened its treasure gates for Bihar in this Budget with magnanimous projects to give wings to Bihar growth and employment. केंद्र ने खोला बिहार के लिए खजाना, मखाना बोर्ड और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं का ऐलान
केंद्र सरकार ने चुनावी राज्य बिहार के लिए अपने खजाने खोल दिये हैं और इसी कड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने शनिवार को बजट में मखाना बोर्ड का गठन करने और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं की घोषणा की।

श्रीमती सीतारमण ने 2025-26 के बजट भाषण में मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी कैनाल परियोजना का प्रस्ताव पेश किया है। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद करेगी। इस परियोजना से इस क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा और 50 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा। साथ ही इससे बाढ़ की त्रासदी को घटाने में भी मदद मिलेगी।
इसके अलावा मिथिलांचल-कोसी की पहचान ‘मखाना’ से जुड़ी एक बड़ी घोषणा केंद्रीय बजट में की गई। केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बिहार में मखाना बोर्ड का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि मखाना के विपणन के लिए यह बोर्ड बनाया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक कोसी-मिथिलांचल में मखाना उत्पादन करने वाले किसानों के लिए बाजार का पूरा सिस्टम नहीं है। इस बोर्ड के जरिए मखाना किसानों को सीधा बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि सभी सरकारी योजना का फायदा इन किसानों को मिले। उन्होंने कहा कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा, “मखाना किसानों को सहायता, प्रशिक्षण और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया जाएगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।”
केंद्रीय बजट में बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बनाने का प्रस्ताव है। साथ ही फुटवियर-चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने का प्रस्ताव भी केंद्रीय बजट में है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बिहार के कृषि उत्पादों को अलग तरह का बाजार उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमताएं मजबूत करने में मदद मिलेगी। यह किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोतरी करेगा। साथ ही युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार प्राप्त करने के अवसर पैदा करेगा।
उन्होंने फुटवियर और चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा देने से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में हरित मैदान हवाई अड्डा (ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट) परियोजना का एलान किया। उन्होंने बताया कि पटना हवाई अड्डा और ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बिहटा से यह परियोजना अलग होगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में भाषण में घोषणा की कि पटना स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा, “आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी अवसंरचना बनाया जाएगा। छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बिहटा स्थित आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा।”