नई दिल्ली छतरपुर, यहां छतरपुर मंदिर के सामने मार्कंडेय हाल से विश्व के हर कोने में भगवान भोलेनाथ की अनंत कृपा बरसी। मंत्र शिरोमणि सिद्ध साधक संत वसंत विजय महाराज ने ऐसा शक्तिपात किया कि उमड़ी हजारों की भीड़ का सालों से सिरदर्द, पेटदर्द, कमर, घुटने का दर्द और माइग्रेन का दर्द मात्र तीन मिनट में ठीक हो गया। Omnipresent Global impact of Shaktipaatah by Sant Shiromani Vasant Vijay Ji Maharaj at Chattarpur Delhi.

देश तो छोड़ो विदेश में जो भी गुरुदेव के शक्तिपात कार्यक्रम में महादेव की कृपा जमकर बरसी। दीये स्वयं प्रज्ज्वलित हो उठे। कहीं केसर, चंदन, गुलाब, मोगरा, इलायची, चमेली की खुशबू से पूरा घर महक उठा। तो कही कई लोगों के घर हुई कुमकुम की बारिश।

लोगों की जेब से रुपये और सिक्के निकले ।

प्रभु की भक्ति करनी है और जीवन को सफल करना है भारत को शक्तिमय बनाना है स्वयं को बलवान करना है आत्मा को तेजस्वी करना है ।

संत वसंत विजय महाराज के सानिध्य में आयोजित 55 दिवसीय शिव महापुराण, यज्ञ अखंड रुद्राभिषेक महाउत्सव में श्रावण के आखिरी सोमवार को यह शक्तिपात कर लोगों की सनातन मंत्रों की शक्ति से साक्षात्कार कराया । उन्होंने कहा कि ईश्वर की जब कृपा होती है निश्चित हमारे जीवन में नया मोड़ शुरू होता है।

बिन पैसे खर्च किए हम भक्ति कर सकते हैं भगवान कितने दयालु हैं कहते हैं कि दो हाथों से ताली बजाकर मेरी भक्ति कर सकते हैं ।
इस मौके पर पंचवटी हरियाणा महामंडेलश्वर 1008 कामतादास जी महाराज पंचवटी आश्रम पलवल हरियाणा राम दिनेश जी महाराज सीतामढ़ी मिथिलाधाम बिहार महामंडलेश्वर राघव दास जी महाराज मचखड़ा धाम चित्रकूट से, महंत 108 ऋषिकुमारदास हरियाणा और जानकीवरशरण महाराज वृंदावन धाम से परमानंददास जी महाराज वृंदावन गोवर्धन से और महंत परमेश्वर धाम जी महाराज चित्रकूटधाम जानकी कुंड से, श्री सेवादास जी महाराज कृष्ण सुदामा मयूर विहार दिल्ली श्री महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस भरत मुनि जी महाराज गुरुग्राम श्री 1008 महामंडेलश्वर रामदिनेश जी महाराज नागा बाबा मौजूद रहे।
