उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की मवाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने बदमाश को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। There had been a close encounter between police and wanted crook in meerut region near Mawana.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की तड़के थाना मवाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश कोई आपराधिक घटना करने की मंशा से नासरपुर ग्राम की ओर से कुडी कमालपुर नहरपुल की तरफ आ रहे है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को कुडी कमालपुर नहर पुल के पास रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सजवाण ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक बदमाश आकाश उर्फ हर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने एक अन्य बदमाश जितेन्द्र समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि एक बदमाश फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है और पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।
उन्होंने बताया कि दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। उन्होंने कहा कि इनके पास से दो अवैध तमंचे, एक बाइक और लूट के रुपये भी बरामद किये गये है।