PMO – पीएम मोदी ने ही ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

It is PM Modi who named the Air strike “Operation Sindoor”. PM decided the top Army officers Wing. Cdr. Vyomika Singh and Col. Sufiya Qureshi to address पीएम मोदी ने ही ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ Operation Sindoor नाम दिया, प्रेस ब्रीफिंग भी दो महिला सैन्य अफसरों ने की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम चुना। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आतंकियों की ओर से 26 नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद उनमें से कई पीड़ितों की पत्नियों की तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसलिए जवाबी कार्रवाई के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सबसे ठीक माना गया। ऑपरेशन को लेकर सेना ने प्रेस ब्रीफिंग की तब भी दो महिला सैन्य अफसरों ने ही देश को सैन्य कार्रवाई के बारे में बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसद हमले, मुंबई हमले, पुलवामा हमले और पहलगाम हमले के दृश्य दिखाए गए।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओजेके) में नौ आतंकी शिविरों पर सटीक हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया।

धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को मारी थी गोली

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं। यहां तक की वैश्विक स्तर पर भी इस हमले की निंदा की गई।

सीमा पर वायुसेना के युद्धाभ्यास की है तैयारी

भारत ने ये कार्रवाई तब की है, जब भारतीय वायुसेना पहले ही पहलगाम के दोषियों और साजिशकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए आज पाकिस्तान सीमा पर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास करने जा रही है। इसमें राफेल, मिराज-2000, तेजस और सुखोई-30 जैसे सभी अग्रिम कतार के लड़ाकू विमान शामिल होंगे। वहीं, देश के 259 संवेदनशील जिलों में नागरिक सुरक्षा परखने के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी।

जमीन और हवा में दुश्मन के लक्ष्यों को नष्ट करने की क्षमता परखेगी वायुसेना

सूत्रों का कहना है कि वायुसेना के युद्धाभ्यास में अवाक्स वायुरक्षा प्रणाली भी होगी। इस दौरान, वायुसेना जमीन और हवा में दुश्मन के लक्ष्यों को नष्ट करने की अपनी क्षमता को परखेगी। सीमा पर युद्धाभ्यास के लिए केंद्र सरकार ने नोटिस टु एयरमैन (नोटेम) जारी किया है। यह नोटिस किसी खास क्षेत्र में उड़ानों को लेकर सतर्कता बरतने के लिए जारी किया जाता है।

युद्धाभ्यास के दौरान यात्री उड़ानों पर रहेगा प्रतिबंध

नोटेम के अनुसार, वायुसेना का अभ्यास आज दोपहर 3:30 बजे से लेकर 8 मई की रात 9:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा। हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित करने का मकसद वायुसेना की युद्ध तैयारियों के तौर पर लड़ाकू विमानों, निगरानी विमानों और अन्य हवाई अभियानों की तैनाती सहित कई गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना है।

भारत की एयरस्ट्राइक के बाद अलर्ट मोड पर देश, सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारत ने मंगलवार देर रात एक बड़ी और सुनियोजित सैन्य कार्रवाई को अंजाम देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया। हमला रात करीब 1:30 बजे शुरू हुआ और इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। इस ऑपरेशन को हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब माना जा रहा है।

सीमावर्ती जिलों में बंद किए गए स्कूल और कॉलेज

भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है, खासकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती राज्यों में। पठानकोट जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को अगले 72 घंटों तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसी प्रकार जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

हवाई यातायात पर असर, कई उड़ानें रद्द

सुरक्षा कारणों के चलते कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। एयर इंडिया और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानों को 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दिया है। अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है। स्पाइसजेट ने जानकारी दी कि धर्मशाला, जम्मू, श्रीनगर और लेह के एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

ऑपरेशन के बाद देश की सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया गया है। सेना को आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति रही गोपनीय और सटीक

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर को बिल्कुल सटीक और टारगेटेड अंदाज़ में अंजाम दिया गया। सभी 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के बाद सेना सुरक्षित रूप से वापस लौट आई। अभियान को पूरी तरह गोपनीय और तेज़ गति से अंजाम दिया गया, जिससे दुश्मन को प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला।

जनता में जोश, लेकिन बॉर्डर इलाकों में सतर्कता जरूरी

जहां एक ओर देशभर में लोगों में सेना की कार्रवाई को लेकर गर्व और उत्साह देखा जा रहा है, वहीं सीमावर्ती इलाकों में लोग चिंता और सतर्कता के माहौल में हैं। प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और सरकारी सूचनाओं का पालन करने की अपील की है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *