Shame UN -संयुक्त राष्ट्र महासचिव की टिप्पणी से नाराज सीएएम ने भी मांगा इस्तीफा

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

After Israel’s foreign minister CAM also asked for the resignation of UN Chief for his nonsense and hate statement about Israel that indicated his support to the terror group Hamas.

  • यूएन चीफ के बयान पर भड़के इजरायली विदेश मंत्री

तेल अवीव/न्यूयॉर्क, इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन के बाद अब गैरलाभकारी संगठन कॉम्बैट एंटीसेमिटिज्म मूवमेंट (सीएएम) ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई है।

गुटेरेस ने सात अक्टूबर के हमास नरसंहार के लिए इजराइल को दोषी ठहराया था। हमास के इस आक्रामण में 1,400 इजराइलियों की मौत हो गई थी। हमास ने इस दौरान 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया। सीएएम ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से इस्तीफे की मांग की है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

कॉम्बैट एंटीसेमिटिज्म मूवमेंट के सीईओ साचा रॉयटमैन ड्रेटवा ने कहा है कि यह जानकर आश्चर्य होता है कि गुटेरेस वास्तविकता से कितने दूर हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमारी पीढ़ी को यह प्रतिबिंबित करने और बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला है कि कैसे वैश्विक निर्णय निर्माताओं और राय बनाने वालों की चुप्पी और मिलीभगत के कारण नरसंहार होने दिया गया। यह नरसंहार नाजी जैसा था। उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में गुटेरेस को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि हमास ने इजराइल पर हमला अकारण नहीं किया। उनकी इस टिप्पणी पर इजराइल के विदेश मंत्री कोहेन ने कड़ी आपत्ति जताई। वह सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आए थे। उन्हें मंगलवार दोपहर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुटेरेस से भी मुलाकात करनी थी। कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ अपनी भेंट को रद्द करते हुए उनपर आतंकवाद को बर्दाश्त करने और उचित ठहराने का आरोप लगाया।

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, ‘महासचिव महोदय, आप सारी नैतिकता और निष्पक्षता खो चुके हैं। जब आप ये भयानक शब्द कहते हैं कि ये जघन्य हमले अकारण नहीं हुए हैं तो आप आतंकवाद को सहन कर रहे हैं और आतंकवाद को सहन करके आप आतंकवाद को उचित ठहरा रहे हैं। मुझे लगता है कि आपको महासचिव पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’

रिपब्लिकन ने माइक जॉनसन का स्पीकर उम्मीदवार चुना

वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कट्टरपंथी रिपब्लिकन के पहले चुने गए प्रतिनिधि टॉम एम्मर का विरोध करने के बाद, हाउस रिपब्लिकन ने प्रतिनिधि माइक जॉनसन को अपना नया स्पीकर उम्मीदवार चुना है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। लुइसियाना के जॉनसन हाउस जीओपी नेतृत्व के सदस्य हैं। वह संवैधानिक मुद्दों के जानकार और वकील हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के लिए ट्रम्प के कानूनी प्रयास के आसपास रिपब्लिकन को एकजुट किया था। जॉनसन को बंद कमरे में हुए मतदान में 129 वोट मिले।

हमास प्रशंसक अरब-इजराइली अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी गिरफ्तार

तेल अवीव, इजराइल की पुलिस ने हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली प्रसिद्ध अरब-इजराइली अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री को नाजरेथ शहर में हिरासत में लिया गया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

इजराइल की पुलिस ने अभिनेत्री का नाम लिए बिना बयान में कहा कि नाजरेथ शहर की निवासी एक अभिनेत्री को आतंकवाद की प्रशंसा और घृणास्पद पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मैसा अब्देल हादी ने मुस्कुराने वाली इमोजी के साथ 85 वर्षीय बंधक याफा अदार की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ हमास के समर्थन में पोस्ट किया था।

अभिनेत्री के इस व्यवहार पर अभिनेता ओफर शेखर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन पोस्ट की निंदा करते हुए कहा कि-‘मुझे आप पर शर्म आती है। मैसा अब्देल हादी आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए। आप नाजरेथ में रहती हो। हमारे टीवी शो और फिल्मों में अभिनय करती हो। फिर भी हमारी पीठ में छुरा घोंपती हो।’

हमास-इजराइल-आक्रमण : गाजा पर इजराइल ने तेज की बमबारी, 704 लोग मारे गए

-हमास का प्रस्ताव, इजराइल उसके ठिकानों पर हमला न करे तो बंधकों को छोड़ दिया जाएगा

यरुशलम/तेल अवीव, फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के इजरायल पर इस महीने की सात तारीख को किए गए आक्रमण के बाद गाजा पट्टी पर उमड़े युद्ध के बादल कहर बरपा रहे हैं।

इजराइल की सेना ने गाजा पर अब तक सबसे तेज बमबारी की है। इजराइल ने पिछले 48 घंटे में हमास के 720 से अधिक ठिकानों पर, मोर्टार, रॉकेट और मिसाइल दागे हैं। इन हमलों में 704 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें हमास के आतंकवादी भी शामिल हैं। इस युद्ध के बीच हमास ने इजराइल के सामने नया प्रस्ताव रखा है। इसमें कहा गया है कि अगर हमला बंद कर दिया जाए तो वह बंधकों को रिहा कर देगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि युद्ध के 19वें दिन अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इजराइल के सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने पिछले 24 घंटों में 400 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया है। इससे एक दिन पहले उसने 320 से अधिक ठिकानों को तबाह किया। हाल के दिनों में गाजा पर यह सबसे तीव्र हवाई हमले हैं। हमास नियंत्रित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस युद्ध में एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई है। इजराइल ने दर्जनों हमले किए हैं। उसने घरों के अलावा एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है। इन हमलों में कम से कम 704 लोग मारे गए।

गाजा के हालात पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा है कि सात अक्टूबर को हमास के इजराइल पर किए गए हमले में 1,400 लोग मारे गए थे। यह भयानक आक्रमण था, लेकिन इसके लिए गाजा पट्टी के नागरिकों को सामूहिक सजा देना अनुचित है। इस बीच आईडीएफ ने हमास का एक ऑडियो जारी किया गया है। इसमें एक परिवार को यहूदियों की हत्या का दावा करने के लिए उकसाया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजराइल पर जमीनी आक्रमण में देरी करने के लिए राजनयिक दबाव बढ़ गया है। मगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि इजराइल इसका फैसला खुद कर सकता है।

आईडीएफ ने कहा है कि इजराइल की सेना ने जेनिन में हवाई हमला कर सैनिकों पर हमला करने वाले सैकड़ों हथियारबंद आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजराइल के हमलों से हमास घबरा गया है। हमास के प्रमुख नेता खालिद मेशाल ने मंगलवार को कहा है कि अगर इजराइल गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह से जुड़े ठिकानों पर हमला करना बंद कर दे तो सात अक्टूबर को बंधक बनाए गए सभी नागरिकों को हमास मुक्त कर देगा।

अमेरिकी अभिनेता रिचर्ड राउंडट्री का निधन

लॉस एंजिल्स, अमेरिका के लोकप्रिय अभिनेता रिचर्ड राउंडट्री का मंगलवार को यहां उनके घर पर निधन हो गया। उन्होंने 81 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। रिचर्ड के प्रबंधक पैट्रिक मैकमिन ने कहा कि वह अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। मैकमिन ने कहा है कि 1971 में रिलीज फिल्म शाफ्ट ने राउंडट्री को 29 साल की उम्र में स्टार बना दिया। यह अमेरिका के इतिहास में पहली ब्लैक्सप्लिटेशन फिल्म थी। उन्होंने इस फिल्म में प्राइवेट जासूस की भूमिका निभाई। उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं-शाफ्ट्स बिग स्कोर और शाफ्ट इन अफ्रीका।

यूएन प्रमुख ने गाजा में 18 दिनों से लगातार बमबारी पर जताई चिंता, बोले- कोई भी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं

-गुटेरस ने सभी पक्षों से की युद्ध से पीछे हटने की अपील

-युद्ध विराम की अपील पर इजरायल के विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी

-इजरायली राजदूत ने की गुटेरस के इस्तीफे की मांग

संयुक्त राष्ट्र, इजराइल और हमास के बीच 18 दिन से जारी युद्ध को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने बेहद चिंताजनक करार दिया है। उन्होंने इजरायल द्वारा हमास शासित गाजा पट्टी पर लगातार की जा रही बमबारी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंसा और बढ़े उससे पहले सभी पक्षों को युद्ध से पीछे हटना चाहिए। यह बात एंटोनियो गुटेरस ने मध्य पूर्व सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में कही।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि मध्य पूर्व में स्थिति समय के साथ और अधिक गंभीर होती जा रही है। गाजा में युद्ध का रूप विकराल हो रहा है और पूरे क्षेत्र में जोखिम बढ़ रहा है। इसीलिए संयुक्त राष्ट्र दिवस के महत्वपूर्ण मौके पर वह सभी से अपील करते हैं कि इससे पहले कि हिंसा और अधिक लोगों की जान ले, सभी पक्ष युद्ध से पीछे हट जाएं। साथ ही उन्होंने गाजा में अंतरराष्ट्रीय युद्ध नियमों के उल्लघंन पर चिंता जताते हुए कहा कि यह स्पष्ट रहे कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है।

वहीं तत्काल युद्धविराम की अपनी अपील को दोहराते हुए एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि युद्ध के भी नियम होते हैं। जिसका गाजा में पालन होता नहीं दिख रहा। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मांग करनी चाहिए कि सभी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि ऐसे युद्ध में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। नागरिकों को कभी ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र छह लाख से अधिक फलस्तीनीयों को आश्रय दे रहा है।

यूएन चीफ के बयान पर भड़के इजरायली विदेश मंत्री

यूएन प्रमुख के युद्ध विराम की अपील पर इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि आतंकी वारदात के खिलाफ इजरायल की सैन्य कार्रवाई पर रोक और युद्धविराम की अपील करने वाले गुटेरस किस दुनिया में रहते हैं। क्या उन्हें इजरायली नागरिकों के हालात और दर्द नहीं दिख रहा।

वहीं, इजरायली राजदूत गिलाद एर्दन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था का नेतृत्व करने में गुटेरस सक्षम नहीं हैं। उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इजरायल की जनता और यहूदी लोगों के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों के साथ सहानुभूति रखने वाले यूएन महासचिव बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के नरसंहार के बावजूद नरमी दिखा रहे हैं।

बतादें परिषद की अध्यक्षता ब्राजील के हाथ में हैं। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इजरायल के विदेश मामलों के मंत्री एली कोहेन, फलस्तीन के विदेश मामलों और प्रवासी मंत्री रियाद अल-मलिकी, ब्राजील के विदेश मामलों के मंत्री मौरो विएरा ने भाग लिया। फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना भी मौजूद रहीं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *