जहां एक तरफ़ लोग बहुत मार्डन हो चुके हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तांत्रिक शक्तियों से परेशान हैं। क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो तंत्र विद्या का गलत इस्तेमाल करते हैं। अगर बात कर हिंदू धर्म की तो इसमें तंत्र विद्या का प्रयोग देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए किया जाता था क्योंकि इसमें ऐसे कई मंत्र दिए गए हैं जिन्हें अगर कोई व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक तथा सही विधि से जपता है तो ये बहुत जल्दी सिद्धि हो जाते हैं।
Though it is a modern era of science and technology but people traditionally believe in energies and good-bad activities done by people who are somehow called rivals driven by jealousy. People believe in Tantra , Mantra and Yantra remedies

मगर आज कल ऐसे कई लोग हैं जो इनका गलत कामों के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। तो अगर आप किसी ऐसी ही शक्ति से परेशान हैं यानि आप भी किसी तांत्रिक क्रिया का प्रभाव है तो चलिए हम आपको बताते हैं इनसे बचने के आसान उपाय। जी हां, इन उपायों को अपनाकर आप हर तरह के जादू, टोने, टोटके एंव भूत प्रेत नकारातम्क शक्ति से छुटकारा पा सकते हैं।
कहीं आप पर तो नहीं हो रहे तांत्रिक प्रयोग, ऐसे करें उन्हें बेअसर
हर किसी की चाहत होती है कि नया साल खुशियां से भरा हो और मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी का सामना न करना पड़े। ऐसे में आप चाहे तो हल्दी संबंधी इन उपायों को अपना सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल में कई खास उपायों को करके मां लक्ष्मी की असीम कृपा पा सकते हैं। ऐसे ही हल्दी से संबंधित इन उपायों को अपना सकते हैं।

शास्त्रों में हल्दी के महत्व को विस्तार से बताया गया है। मांगलिक कार्यों से लेकर शुभ कामों में हल्दी का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है। हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। वहीं दूसरी ओर ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी का विशेष महत्व है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी का इस्तेमाल करके व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ जीवन में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकता है। इतना ही नहीं हल्दी का संबंध भगवान बृहस्पति और मां लक्ष्मी से है। भगवान बृहस्पति को हल्दी का तिलक किया जाता है, जिससे वे प्रसन्न रहते हैं। ऐसे में नए साल में आप हल्दी से कुछ खास उपाय कर पूरे साल खुशियों के साथ बिता सकते हैं, इस उपाय को कर के जीवन की हर परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

आर्थिक स्थिति के लिए
नए साल में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही एक चांदी के सिक्का लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी लगाकर लाल रंग के कपड़े से बांध लें। इसके बाद इसे अलमारी, लॉकर या फिर पैसा रखने वाले स्थान में रख लें।
तरक्की के लिए
नए साल में पड़ने वाली अष्टमी तिथि के दिन सुबह सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करके पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और फिर काली हल्दी की एक गांठ अर्पित करें। पूजा करने के बाद इसे पैसों वाली जगह पर रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी।

वास्तु दोष के लिए
नए साल के पहले दिन घर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे घर में हल्दी के पानी का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर जरूर आती है। इसके साथ ही घर के वास्तु दोष, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाएगी। आप चाहे तो इस उपाय को रोजाना अपना सकते हैं।
कल-कारखाने
छोटे-बड़े सभी प्रकार के कल-कारखानों के मालिक, भागीदार शनिवार को काले तिल खाएं, उनका दान करें तथा शनि का जाप करें। ऐसा करने से समृद्धि आएगी और टूट-फूट भी कम होगी।
स्वतंत्र पेशा
डाक्टर, लेखक, वकील, वैज्ञानिक, दुकानदार जो भी कोई मस्तिष्क का कार्य कर अपनी प्रतिभा से सम्पत्ति का अर्जन करते हैं, वे सब हर गुरुवार को गणेश का पूजन करें और अपने व्यापार या कार्यस्थल पर ताम्रपत्र पर अंकित 15 का यंत्र स्थापित करें।
नई शाखा
अपने कारोबार की किसी भी नई शाखा के उद्घाटन के अवसर पर वहां पर कहीं लाल रंग या हल्दी से कच्चा सूत जरूर बांध दें। ध्यान रखें यह बात गुप्त रहे।

मकान, जमीन, जायदाद
आप मकान, जमीन, जायदाद खरीदना चाहते हैं तो सोमवार के दिन प्रात:काल बिन ब्याही गाय के दर्शन-पूजन करें। सम्पत्ति सदैव शुभ रहेगी।
पैतृक सम्पत्ति
पैतृक सम्पत्ति पाने के लिए सफेद कौड़ी को पीसकर सोमवार के दिन जिसने सम्पत्ति का निर्णय करना है, उसके दरवाजे पर डाल दें। निर्णय आपके पक्ष में होगा।
nice 👌