अमेरिका के कर्ज संकट से सहमा ग्लोबल मार्केट, एशियाई बाजारों में भी गिरावट

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

अमेरिका में कर्ज संकट की वजह से ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी करीब 2 प्रतिशत तक गिर गए। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर गिरावट का रुख बना हुआ है। हालांकि निक्केई और ताइवान वेटेड इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।

अमेरिका में डेट डीलिंग क्राइसिस (कर्ज भुगतान का संकट) अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए तनाव की एक बड़ी वजह बनता जा रहा है, जिसके वजह से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 255.59 अंक यानी 0.77 प्रतिशत टूट कर 32,799.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,115.24 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 76.08 अंक यानी 0.6 1 प्रतिशत गिरकर 12,484.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में डेट डीलिंग संकट का असर पूरे कारोबारी सत्र के दौरान दबाव की वजह बना रहा। इसके साथ ही क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच की चेतावनी की वजह से भी बाजार पर दबाव बन गया है। फिच ने अमेरिका को ‘एएए’ रेटिंग के साथ निगेटिव वॉच लिस्ट में डाल दिया है। फिच की ओर से कहा गया है कि अभी तक डेट डीलिंग को लेकर फैसला नहीं होने का सीधा अर्थ यही है कि अमेरिकी सरकार कुछ पेमेंट को लेकर डिफॉल्ट भी कर सकती है। फिच की इस टिप्पणी की वजह से अमेरिका के स्टॉक फ्यूचर्स में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि फिच ने इस बात की भी आशा जताई है कि 1 जून तक डेट डीलिंग को लेकर अमेरिकी सरकार कोई फैसला कर पाने में सफल हो सकेगी।

यूरोपीय बाजार भी निराशावादी माहौल के बीच पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करते नजर आए। एफटीएसई इंडेक्स 135.85 अंक यानी 1.78 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,627.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 125.25 अंक यानी 1.73 प्रतिशत टूट कर 7,253.46 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 310.73 अंक यानी 1.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,842.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वही सिर्फ 2 सूचकांकों में अभी तक के कारोबार में मजबूती नजर आ रही है। निक्केई इंडेक्स 184.96 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 30,867.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 110.64 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 16,269.96 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,275.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,208.09 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज अभी तक 2.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल ये सूचकांक 390.02 अंक लुढ़क कर 18,725.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.42 प्रतिशत टूट कर 2,556.65 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत फिसल कर 1,533.84 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,725.60 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,183.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *