मन की बात ने देशवासियों को भावनात्मक रुप से जोड़ा : डा. महेश शर्मा

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

मन की बात ने देशवासियों को भावनात्मक रुप से जोड़ा : डा. महेश शर्मा

नोएडा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का कल यानि रविवार को 100वां प्रसारण होगा। इस प्रसारण को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। गौतमबुद्धनगर में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक अत्यंत लो​कप्रिय कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को भावनात्मक रुप से जोड़ा है। 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम आज 52 भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित हो रहा है।

इस कार्यक्रम का कल यानि रविवार को 100 संस्करण प्रसारित होगा। इसके लिए मंडल व बूथ स्तर के अलावा प्रत्येक विधानसभा में 100 जगह तथा लोकसभा क्षेत्र में 500 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित​ होंगे। उन्होंने बताया कि इसकी ​लोकप्रियता से प्रभावित होकर 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओमाबा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनता के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियां, आम नागरिकों के किस्से, सशस्त्र बलों की वीरता, युवा व पर्यावरण संबंधी मुद्दों को उठाने के साथ साथ कई अभियानों को भी सफलता दिलाने में उपलब्धि हासिल की है।

डा. महेश शर्मा ने बताया कि आईआईएम रोहतक द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक लगभग 96 प्रतिशत लोग इस कार्यक्रम से परिचित हैं। 100 करोड़ से लोग एक बार इसे सुन चुके हैं तथा 23 करोड़ लोग नियमित रुप से इसे सुनते हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *