PMO -‘तालाबाज कांग्रेस सरकार’ ने भर्ती आयोग पर ताला लगाया: हिमाचल में मोदी

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

PM Modi asked Congress about their promise of 1 lakh Govt. jobs. He was addressing a mega rally in Himachal. he said Congress failed to fulfil its promise but actually they seized the entire job system with falsehood.

शिमला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर हिमाचल प्रदेश के युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी की ‘तालाबाज सरकार’ ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग पर ताला लगा दिया है।

शिमला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप के समर्थन में सिरमौर जिले के नाहन में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी ‘घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए न तो नाहन नया है और न ही सिरमौर लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है क्योंकि मैंने नाहन में ऐसी ऐतिहासिक रैली नहीं देखी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं यहां अपने या अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि एक विकसित राष्ट्र के लिए, भाजपा के तीसरे कार्यकाल के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं।’’ उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले हिमाचल प्रदेश के लोग एक मजबूत देश की कीमत जानते हैं।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) को भंग करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि युवाओं को एक लाख नौकरियां देना तो दूर की बात है, कांग्रेस की ‘तालाबाज सरकार’ ने भर्ती आयोग पर ताला लगा दिया है।

पिछले साल फरवरी में, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने एचपीएसएससी को भंग कर दिया था। इसका कामकाज दिसंबर 2022 में पेपर लीक के एक मामले के सार्वजनिक होने के बाद निलंबित कर दिया गया था। मोदी ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने का भी आरोप लगाया।

स्वाति मालीवाल केस में केजरीवाल की चुप्पी उनके चरित्र की परिचायक: भाजपा

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में भाजपा ने आज कहा कि केजरीवाल की चुप्पी उनके चरित्र को दर्शाती है। उनकी चुप्पी से यह भी साफ हो गया है कि वे आरोपित के साथ खड़े हैं। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सांसद मालीवाल को इंसाफ मिले, ये केजरीवाल की प्राथमिकता नहीं है। मार पिटाई का असली कुख्यात मास्टरमाइंड केजरीवाल है। उनकी चुप्पी उनके चरित्र को दर्शाती है।

गौरव भाटिया ने कहा कि संजय सिंह भी जमानत पर बाहर है। पहले वे बोलते थे कि स्वाति मालीवाल के साथ गलत हुआ है लेकिन बाद में 16 तारीख को चार्टटेड प्लेन से केजरीवाल, संजय सिंह और बिभव कुमार साथ गए हैं। 17 तारीख को आतिशी बोलती हैं कि स्वाति मालीवाल के कपड़े नही फटे थे। गौरव भाटिया ने कहा कि जब वोट की चोट पड़ेगी तो केजरीवाल कहीं मुंह दिखाने लायक नही बचेंगे। केजरीवाल अभी भी टाइम है, अभी वीडियो जारी करवा दीजिए।

उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट होती है और मुख्यमंत्री चुप्पी साध लेते हैं। आधुनिक राजनीति में केजरीवाल से घटिया कोई नेता नहीं आया है। स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ है, वो दुर्योधन केजरीवाल के कहने पर हुआ है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा दिल्ली की सभी सीटें 2014 और 2019 की तरह जीतेगी। घमंडिया गठबंधन में कोई तालमेल नहीं है, इनका लक्ष्य सिर्फ कुर्सी है, बंगाल में जनता सिर्फ मोदी को विश्वासपात्र मानती है। अखिलेश के बयान पर गौरव भाटिया ने कहा कि अभी सूचना आई है कि टूटी हुई साइकिल का पंचर पहिया फंस गया है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *